पंप चलाकर कर रहे बुआई
किसान राजू हरदहा ने बताया कि बारिश की राह देख रहे हैं वहीं बोनी का समय निकला जा रहा है इसलिए आसपास के जल स्रोतों से पंप के माध्यम से पानी खेतों में लाकर सिंचाई की जा रही है, किसानों ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व जो बारिश हुई, उससे ऐसा लग रहा था कि मानो अब लगातार बारिश होगी तो कुछ किसानों ने खेतों में बुआई कर दी तो कुछ किसानों ने अपने खेत के एक हिस्से में नर्सरी तैयार के लिए बुआई कर दी, लेकिन अब बारिश नहीं होने से जहां खेतों में पड़े धान के बीजों को पक्षी चट कर रहे हैं तो वहीं नर्सरी के पौधे भी मुरझाने लगे हैं। जिन किसानों के पास पंप की व्यवस्था है वे खेत में नमी बनाए रखने के लिए पंपों से सिंचाई कर रहे हैं।