scriptइन्द्र देव को मना रहे बारिश की उम्मीद लगाए किसान | Farmers hoping for rain celebrating Indra Dev | Patrika News

इन्द्र देव को मना रहे बारिश की उम्मीद लगाए किसान

locationमंडलाPublished: Jul 21, 2021 10:01:00 am

Submitted by:

Mangal Singh Thakur

रेडम व पद्दीकौना गांव रामधुन और भजन कीर्तन का आयोजन

इन्द्र देव को मना रहे बारिश की उम्मीद लगाए किसान

इन्द्र देव को मना रहे बारिश की उम्मीद लगाए किसान

निवास. मौसम की बैरूखी ने किसानों की नींद उड़ा दी है। कहीं नहर से तो कहीं मोटर का सहारा लिया जा रहा है। लेकिन पानी की जरूरत को पूरा नहीं कर पा रहे हैं। जिले के कई क्षेत्र ऐसे हैं जहां एक माह से एक बूंद पानी नहीं बरसा है। किसानों का कहना है कि धान की फसल को पकाने के लिए बारिश की होना बहुत जरूरी है। नहीं तो फसल खेत में ही सूख जाएगी। किसान अब इन्द्रदेव को मनाने के लिए पूजन अर्जन शुरू कर दी है। ऐसे ही आयोजन निवास तहसील के अनेकों ग्रामों में देखने को मिल रहे हैं। जिसमें थानमगांव, कोहानी, रेडम, पद्दीकौना सहित अनेकों ग्रामों में ग्रामीणों के द्वारा धार्मिक और पारंपरिक रूप से इंद्र देवता को मनाने का प्रयास लगातार जारी है। इसी श्रृंखला में ग्राम कोहानी में मांदर, नगाड़े, ढोलक मंजीरा आदि पारंपरिक वाद्ययंत्रों के साथ कर्मा, सैला आदि नृत्य करते हुए भगवान की भक्ति की जा रही है।

कोहानी ग्राम के पंचम मरावी, त्रिलोक मरकाम, अमर मरावी, मोदी आर्मो, मदन धूमकेतू आदि ने बताया कि पानी की आस में ग्रामीणों ने काम धंधा छोड़कर दिया है। चाहे वह खेती बाड़ी हो या फिर रोजगार गारंटी का काम कोई काम नहीं कर रहे हैं। सभी ग्रामीण ग्राम के खैरदाई मंदिर में एकत्र होकर सामुहिक रूप से गीत नृत्य, पूजन, अर्चन, कीर्तन आदि से भगवान इंद्र से अच्छी वर्षा की कामना कर रहे हैं। इसी तरह ग्राम रेडम में रामधुन एवं पद्दीकौना में कीर्तन आदि जारी है। ग्रामीणों का विश्वास हैं कि भगवान उनकी जरूर सुनेगा। बता दें कि जिले में पिछले एक माह से बारिश न होने के चलते फसल सूखने की कगार में है। अब किसान ग्रामीण तरह तरह इन्द्र देव को मनाने जतन कर रहे है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो