scriptFarmers' land getting stuck in Guara airstrip | ग्वारा हवाई पट्टी में फस रही किसानों की जमीन, तीन-तीन सौ मीटर होना है विस्तार | Patrika News

ग्वारा हवाई पट्टी में फस रही किसानों की जमीन, तीन-तीन सौ मीटर होना है विस्तार

locationमंडलाPublished: Sep 22, 2022 05:00:40 pm

Submitted by:

Mangal Singh Thakur

किसानों ने कलेक्टर से लगाई गुहार

 

ग्वारा हवाई पट्टी में फस रही किसानों की जमीन, तीन-तीन सौ मीटर होना है विस्तार
ग्वारा हवाई पट्टी में फस रही किसानों की जमीन, तीन-तीन सौ मीटर होना है विस्तार

मंडला. ग्राम ग्वारा में हवाई पट्टी का निर्माण चल रहा है। 1 सितंबर को कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान हवाई पट्टी का विस्तार दोनों छोर में तीन-तीन सौ मीटर कुल 600 मीटर बढ़ाये जाने के लिए लोकनिर्माण विभाग द्वारा स्वीकृति ली गई है। ग्रामीणों का कहना है कि मात्र एक ही छोर सुनेहरा माल में विस्तार किया जा रहा है। जिससे सुनेहरा माल के लगभग 50 किसानो की उपजाऊ भूमि अधिग्रहित प्रभावित होगी। जिससे किसान भूमिहीन हो जाएंगे। हमारे परिवार का भरण-पोषण नहीं हो पाएगा। जबकि ग्वारा हवाई पट्टी का विस्तार ग्वारा तरफ भी किया जाएगा तो उससे कोई समस्या नहीं आएगी। जिसको लेकर ग्रामीणों ने जनसुनवाई में पहुंचकर आवेदन दिया है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.