scriptमक्का महोत्सव में शामिल होने रवाना हुए जिले के किसान | Farmers of the district left to attend Mecca Festival | Patrika News

मक्का महोत्सव में शामिल होने रवाना हुए जिले के किसान

locationमंडलाPublished: Dec 16, 2019 05:06:54 pm

Submitted by:

Sawan Singh Thakur

बिछिया विधायक नारायण सिंह पट्टा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

मक्का महोत्सव में शामिल होने रवाना हुए जिले के किसान

मक्का महोत्सव में शामिल होने रवाना हुए जिले के किसान

मंडला। मक्का उत्पादन को औद्योगिक गतिविधि से जोडऩे के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में कॉर्न फेस्टिवल को नया स्वरूप दिया जा रहा है। कॉर्न फेस्टिवल यानी मक्का महोत्सव के माध्यम से किसानों के विकास के लिए एक नया रास्ता खोल जा रहा है। इससे वे तरक्की और खुशहाली की बुनियाद खुद रख सकें। छिंदवाड़ा जिले में 15-16 दिसंबर को मनाया जाने वाला कॉर्न फेस्टिवल मध्य प्रदेश के किसानों के लिए एक नया अध्याय सिद्ध होगा। जहां से तरक्की और खुशहाली उनके दरवाजे पहुंचेगी। इस के लिए प्रदेश के प्रत्येक जिले से किसान छिंदवाड़ा पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में मंडला जिले से भी हजारों की संख्या में कृषक छिंदवाड़ा के लिए रवाना हो रहे हैं। रविवार को घुघरी ब्लॉक मुख्यालय से सैकड़ो की संख्या में किसानों का दल छिंदवाड़ा रवाना हुआ। किसानों को ले जा रही बस को बिछिया विधायक नारायण सिंह पट्टा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उपस्थित किसानों से चर्चा करते हुए विधायक ने कहा कि हमारे प्रदेश की 70 प्रतिशत आबादी कृषि कार्यों पर निर्भर है हमारी विभिन्न फसलें मध्यप्रदेश की पहचान को स्थापित करती हैं किंतु कृषि के क्षेत्र में उसे प्रभावी बनाए जाने के प्रयास अब तक नहीं हुए थे लेकिन जबसे प्रदेश में कमलनाथ सरकार आई है तब से प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कृषि क्षेत्र में बदलाव उन्नति और औद्योगिकीकरण का अभियान चलाया है। कॉर्न फेस्टिवल के माध्यम से अब पता चलेगा कि मक्का के पास कितना बड़ा अंतरराष्ट्रीय बाजार है। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इंदौर में आयोजित मैग्नीफिसेंट मध्यप्रदेश के दौरान इस बात को बार-बार दोहराया था कि मध्य प्रदेश की फसलों को आधार बनाकर फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री विकसित करके ही किसान के दरवाजे पर तरक्की पहुंचाई जा सकती है कार्न फेस्टिवल इसका एक कदम है। जिसके माध्यम से किसान अब औद्योगिकीकरण से सीधे जुड़ सकेगा। इस दौरान कृषि विभाग के वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी एचएस गोठरिया, कृषि विस्तार अधिकारी अशोक भलावी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी व सैकड़ो की संख्या में किसान उपस्थित रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो