scriptFarmers started sowing of rabi season | किसानों ने रबी सीजन की बोवनी शुरू, विभाग ने तैयार किया प्लान | Patrika News

किसानों ने रबी सीजन की बोवनी शुरू, विभाग ने तैयार किया प्लान

locationमंडलाPublished: Nov 20, 2022 12:04:29 pm

Submitted by:

Mangal Singh Thakur

निर्धारित दरों पर उर्वरक बेचने के निर्देश

किसानों ने रबी सीजन की बोवनी शुरू, विभाग ने तैयार किया प्लान
किसानों ने रबी सीजन की बोवनी शुरू, विभाग ने तैयार किया प्लान

मंडला. धान, मक्का की फसल के बाद किसानों ने रबी सीजन की बोवनी शुरू कर दी है। बोवनी के कुछ दिन बाद ही खाद की आवश्यकता शुरू हो जाएगी। इस दौरान किसानों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए कृषि विभाग ने तैयारी कर ली है। वर्तमान स्थिति में खाद की कमी नहीं दिख रही है। वहीं सोसायटी व दुकानो से यूरिया व अन्य खाद विक्रय के लिए किसी प्रकार भी लापरवाही ना करने की हिदायत दी गई है। शासकीय कर्मचारियों की उपस्थिति में खाद वितरण के निर्देश दिए गए हैं। प्रभारी उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास मधु अली ने बताया कि इस वर्ष रबी सीजन के लिए 160.55 हजार हेक्टेयर में बोनी का लक्ष्य रखा गया है। जिले में खाद की व्यवस्था देखते हुए डबल लॉक केन्द्रों में भीड़ नियंत्रण के लिए निजी विक्रेताओं के काउंटर लगाकर उर्वरक की पर्ची जारी कर खाद उपलब्ध कराया जा रहा है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.