वाहनों में अनिवार्य किया गया फास्टैग
टोल प्लाजा में मौके पर बनाए गए फास्टैग

मंडला.सिझौरा. सोमवार की रात से टोल प्लाजा में सभी गाडिय़ों में फास्टैग की अनिवार्यता के बाद से जिले की सीमा में स्थित टोल प्लाजा में वाहनो की कतार लगी रही। जिले में मंडला जबलपुर के बीच बरेला बिछिया मोतीनाला के बीच में चार टोला टोल प्लाजा स्थित है। जहां ऐसी गाडिय़ां कतार में लगी नजर आए जिनके पास फास्टैग नहीं था। 15 फरवरी से नेशनल हाइवे पर भुगतान के लिए फास्टैग अनिवार्य कर दिया गया है। टोल प्लाजा पर ही फास्टैग बनाने के लिए केंद्र बनाए गए हैं। मंगलवार को सुबह से बिना फास्ट फास्टैग वाले वाहन पहुंचे जिन्हें केन्द्र में ही फास्टैग लगवाने की सुविधा दी गई। एक वाहन में लगभग 20 मिनट का समय लग रहा था जिसके कारण अन्य वाहन चालकों को इंतजार करना पड़ा। वहीं जो वाहन चालक जल्दी में थे उनसे दो गुना शुल्क लेकर जाने दिया गया। टोल प्लाजा पर दोनों तरफ एक-एक कैश लाइन खुली थी उसे बंद कर दिया गया है। फास्टैग रीचार्ज करने की भी सुविधा टोल पर उपलब्ध रही।
ये होगा नुकसान
जानकारी के अनुसार फॉस्ट टैग जिन वाहनों में नहीं होगा उन्हें रिटर्न यात्रा का रिफंड भी नहीं मिलेगा। यानि यदि 24 घंटे के भीतर उसी रूट पर वाहन लौटता है तो सॉफ्टवेयर में स्वत ही राशि रिफंड करने का प्रोव्हिजन होता है जो कि फॉस्ट टैग नहीं होने की स्थिति में मान्य नहीं होगा। यानि यदि आप कैश देंगे तो दो गुना राशि जाने में भी देना होगी और उतनी ही राशि आने में भी। इसके अलावा महीने भर के पास की सुविधा भी इसमें नहीं होगी। टोल से संबंधित अन्य सुविधाओं का लाभ भी बिना फॉस्ट टैग वाले वाहनों को नहीं मिलेगा।
अब पाइए अपने शहर ( Mandla News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज