सेहत पर भी पड़ सकता है असर
मंडला
Published: June 01, 2022 01:43:21 pm
मंडला. बादल और बारिश के बीच नौ तपा के आठ दिन बीत गए। नौतपा ने इस बार बिना तपे ही निकल गया। शुरुआती दो-तीन दिनों में बारिश हवा तूफान का दौर रहा। इसके बाद बादलों के कारण तापमान नहीं बढ़ा। जहां मार्च अप्रैल 40 डिग्री सेल्सियस के पा रहे है। वहीं सबसे अधिक तपने दिन में सात दिन तापमान 40 पार नहीं कर सका। हालांकि मंगलवार को 40.2 रहा दोपहर में तेज धूप निकलने से शहरवासियों का उमस से बुराहाल रहा। जबकि पिछले वर्षों में नौतपा की तेज गर्मी के खौफ के बीच सड़कों पर सन्नााटा पसर जाता था। नौ तपा का आज अंतिम दिन रहेगा। इसके बाद रोहणी नक्षत्र के 5 दिन और शेष रहेंगे इसके बाद तापमान में गिरावट आने लगेगी।
मौसम विभाग के मुताबिक 25 मई से सूर्य रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश कर जाता है और सूर्य की किरणें कर्क रेखा से गुजरते हुए पृथ्वी पर सीधी पड़ती हैं, जिससे तापमान बढ़ सकता है। लेकिन इन दिनो बादल के कारण तापमान अधिक नहीं रहा।
मौसम विज्ञानी देवेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि 25 मई के आसपास पृथ्वी सूर्य का चक्कर लगाते हुए बिल्कुल केन्द्र में आ जाती है। इसे सूर्य का रोहिणी नक्षत्र में आना कहते हैं। 14 दिन तक सूर्य इस नक्षत्र में रहता है और उसकी किरणें कर्क रेखा से गुजरते हुए सीधे पृथ्वी पर पड़ती हैं, जिससे पृथ्वी पर तापमान में इजाफा होता है। इन दिनों उमस भरी भीषण गर्मी पड़ती है। उन्होंने बताया कि ऐसा माना जाता है कि नौतपा बीतने के बाद सूरज की गर्मी का असर धीरे-धीरे कम होने लगता है। इस बार नौतपा 25 मई से दो जून तक हो सकता है। पूर्व में नौतपा के दौरान तापमान 40 डिग्री पार कर जाता था, लेकिन इस बार अप्रैल माह से ही तापमान 40 डिग्री के पार चल रहा है। जबकि
इस वर्ष अधिकतम तापमान 43.2 डिसी 29 अप्रैल व 2 मई को रहा। जिससे इस बार नौतपा में तेज धूप व गर्मी का अंदाजा लगाया जा रहा था, लेकिन पहले ही दिन नौतपा की हवा निकल गई और शहर व आसपास के क्षेत्रों में बारिश की झड़ी लगी रही।
नौतपा जितना तपे उतनी अच्छी होती है बारिश
नौतपा के बारे में ऐसी मान्यता है कि इस दौरान जितनी ज्यादा धूप और गर्मी होती है आगामी मानसून का सीजन उतना ज्यादा अच्छा होता है, लेकिन यदि इस दौरान बारिश हो जाती है तो वह बारिश के सीजन और फसलों की पैदावार के लिए ठीक नहीं होता है। ज्योतिषाचार्य पं रामगोपाल के अनुसार नौतपा में भूमि जितनी ज्यादा तपती है वह फसलों के लिए उतनी फायदेमंद साबित होती है, लेकिन यदि बारिश हो जाती है तो उतनी ज्यादा पैदावार नहीं होती है। इससे बारिश भी प्रभावित होती है।
स्वास्थ्य में पड़ रहा असर
गर्मी के दिनो में तापमान में उतार चढ़ाव की वजह से लोगों के स्वास्थ्य पर भी इसका असर नजर आ रहा है। विशेष कर छोटे बच्चे बदलते मौसम की वजह से सर्दी एवं मौसमी बुखार से पीडि़त हैं। जिला अस्पताल व प्राइवेट क्लीनिक में इलाज के लिए लोगों की भीड़ भी दिख रही है। शिशु रोग डॉ अंकित चौरसिया का कहना है कि बदलते मौसम के बीच पानी पीकर ही घर से बाहर निकले, ताकि लू लगने की संभावना न रहे। धूप से आकर सीधे कूलर व एसी में न बैठे और दोपहर के समय नीबू पानी व एनर्जी ड्रिंक भी पीते रहें।
नौतपा में तापमान की स्थिति
दिनांक अधिकतम न्यूनतम
25 मई 36.5 20.5
26 मई 38.4 21.5
27 मई 38.0 22.6
28 मई 38.0 22.5
29 मई 39.4 23.6
30 मई 39.4 25.5
31 मई 40.2 22.2
अगली खबर
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
मल्टीमीडिया
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें