बता दें कि, जबतक आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया तब तक आग ने भीषण रूप ले लिया था। साथ ही, देखते ही देखते मकान को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया।वहीं नायाब तहसीलदार बीजाडांडी, पुलिस 100 डायल पायलट उत्तम साहू, आरक्षक अभिषेक मिश्रा, शुभम मरावी के साथ कुछ देर बाद दमकल वाहन पहुंचा और आग पर काबू पाया गया।
यह भी पढ़ें- आतंकी मुठभेड़ में शहीद हुआ भारतीय सेना का जवान, मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि
आग लगने के कारण तलाश रही पुलिस
घटना का जायजा लेने के बाद पुलिस आरक्षक अभिषेक मिश्रा ने बताया कि, हादसे में पूरी गृहस्थी जलकर खाक हो गई है। घटना के संबध में बताते हुए उन्होंने कहा कि, ग्राम लावर निवासी अमर सिंह तेकाम जो कि घर पर अकेला ही रहता है। वहीं रात में कहीं गया हुआ था। उसके घर पर कोई नहीं था। इसी बीच अज्ञात कारणों से आग लग गई, जिसकी वजह से घर में रखी पूरी गृहस्थी जलकर राख हो गई। फिलहाल, बीजाडांडी पुलिस आग के कारणों की पड़ताल में जुटी हुई है। स्थानीय राजस्व विभाग को भी इसकी सूचना दे दी गईं है।
यह भी पढ़ें- इस खूबसूरत शहर से शुरु हो रही है देश की पहली 'वंदे भारत' ट्रेन, रेल मंत्री का ऐलान
खरगोन दंगों पर बोले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, देखें वीडियो