scriptएक ही कमरे में लग रही पांच कक्षाएं | Five classes in the same room | Patrika News

एक ही कमरे में लग रही पांच कक्षाएं

locationमंडलाPublished: Nov 08, 2019 11:36:17 am

Submitted by:

Mangal Singh Thakur

बैठक व्यवस्था ना होने से पढ़ाई चौपट

एक ही कमरे में लग रही पांच कक्षाएं

एक ही कमरे में लग रही पांच कक्षाएं

बबलिया. 10 वर्षों से भवन की बाट चोह रहे प्राथमिक शाला के बच्चों की बढ़ाई चौपट हो रही है। महज एक कमरे में पांच कक्षाओं के 49 बच्चे बैठकर पढ़ाई कर रहे हैं। मामला नारायणगंज विकासखंड के अंतर्गत जन शिक्षा केन्द्र बरबटी प्राथमिक शाला ददरगांव का है। जहां एक ही कमरे में कक्षा पहली से लेकर कक्षा पांचवी तक छात्र छात्राएं पढ़ाई कर रहे हैं। ग्राम पंचायत जेवरा के सरपंच प्रभात कुलस्ते एवं प्रकाश सिंह ने बताया कि विगत 10 वर्षो से भवनविहिन शाला है। मात्र एक कमरे में कक्षा पहली से लेकर पांचवी तक छात्र-छात्राओं को विद्या अध्ययन कराया जा रहा है। जिससे बैठने एवं कक्षावार पढाई कराने में परेशानी हो रही है पदस्थ शिक्षक घनश्याम मरावी एवं अतिथि शिक्षक सविता यादव ने बताया कि कक्षा पहली में 12 छात्र-छात्राएं दर्ज है, कक्षा दूसरी में 9 छात्र-छात्राएं दर्ज है, कक्षा तीसरी 5 छात्र-छात्राएं दर्ज है, कक्षा चौंथी में 10 छात्र-छात्राएं दर्ज हैं। कक्षा पांचवी में 13 छात्र-छात्राएं दर्ज है। लेकिन भवन न होने से बच्चों को कक्षावार अलग अलग नहीं बैठाया जा रहा है। जिससे बच्चों की पढाई चौपट हो रही है। प्रतिनिधि एवं अधिकारीयों को अनेक बार लिखित आवेदन करने के बाद भी भवन न होने के कारण छात्र-छात्राओं की पढ़ाई में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो