जिले में एक के बाद एक पांच कौओं की मौत
बर्ड फ्लू की आशंका से बढ़ी दहशत

मंडला. प्रदेश के इन्दौर एवं मंदसौर में कौओं की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से बर्ड फ्लू रोग की पुष्टि हुई है। इस संबंध में जिले में भी अलर्ट जारी किया गया है। अलर्ट जारी होने के बाद जिले में एक के बाद एक पांच कौओं और एक कबूतर की मौत हो चुकी है। इससे पूरे जिले में दहशत व्याप्त हो गई है और पशु पालन विभाग के अधिकारियों के माथे पर भी शिकन गहरा गई है। अभी तक जिले के बिछिया, नारायणगंज और बम्हनी क्षेत्र मेें पांच कौए मृत अवस्था में पाए गए हैं। जिला मुख्यालय में एक कबूतर मृत पाया गया है। इससे जिले भर में चर्चा का माहौल गरमा गया है। हालांकि पशु चिकित्सा विभाग ने अभी तक किसी पक्षी की मौत का कारण बर्ड फ्लू नहीं बताया है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि प्रयोगशाला से रिपोर्ट आने के बाद ही पक्षियों की मौत की पुष्टि हो सकेगी।
जांच के लिए भेजा गया भोपाल
बताया गया है कि बिछिया, बम्हनी, नारायणगंज में मृत पाए गए कुल 5 कौओं के शवों को पूर्णत: इक_ा करके सेम्पल जाँच के लिए डीआई लैब भोपाल भेजा गया है। पशुपालन विभाग द्वारा जिले में पदस्थ समस्त पशु चिकित्सकों एवं विभागीय अमले को सुरक्षा एवं सतर्कता के निर्देश प्रसारित कर दिये है। कार्यालय उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं में समस्त पोल्ट्री व्यवसाय से जुड़े संचालकों की बैठक आहुत की गई। जिसमें संचालित पोल्ट्री फॉर्म की जानकारी ली गई। साथ ही पोल्ट्री फॉर्म संचालकों को सुरक्षा एवं सतर्कता के उपाय बताए गए। जिले के सभी चिकित्सकों के साथ बैठक आयोजित की गई और निर्देशित किया गया कि क्षेत्र में पक्षियों में असमायिक मृत्यु होने पर आवश्यक कार्यवाही करें।
अब पाइए अपने शहर ( Mandla News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज