scriptखाद-बीज की निर्धारित कीमते होंगी चस्पा | Fixed prices of fertilizers and seeds will be pasted | Patrika News

खाद-बीज की निर्धारित कीमते होंगी चस्पा

locationमंडलाPublished: Oct 19, 2021 09:52:02 pm

Submitted by:

Mangal Singh Thakur

अधिक कीमत लेने पर तत्काल होगी कलेक्टर को शिकायत

Fixed prices of fertilizers and seeds will be pasted

Fixed prices of fertilizers and seeds will be pasted

मंडला. जिले में खाद बीज की कालाबाजारी पर नियंत्रण करने और लोगों को उचित मूल्य पर खाद बीज उपलब्ध कराने की कवायद शुरू की गई है। अब किसानों को खाद एवं बीज निर्धारित कीमतों पर ही उपलब्ध कराया जाएगा। खाद एवं बीज की निर्धारित कीमतों को प्राईवेट दुकानों एवं सोसायटी में अनिवार्यत: चस्पा कराने के निर्देश जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए हैं। जिले के सभी किसानों से कहा गया है कि यदि वे खाद एवं बीज को निर्धारित कीमतों पर प्राप्त नहीं करते हैं तो उसकी शिकायत तत्काल संबंधित क्षेत्र के एसडीएम कार्यालय या कलेक्टर ऑफिस में कर सकते हैं। संबंधित विभाग गेहूँ, चने, सरसों एवं अन्य रबी फसलों के बीजों को सोसायटी में समयपूर्व उपलब्ध कराएँगे। बीजों का आगामी 2-3 दिनों में भण्डारण करने की तैयारी की जा रही है।
किसानों को कृषि संबंधित जानकारी देने एवं उनकी समस्याओं को समझने के लिए लगातार ग्राम स्तर पर कृषि चौपाल कार्यक्रम किया जाएगा। कृषि चौपाल कार्यक्रम का ग्रामवार शेड्यूल जारी करते हुए किसानों को इसकी सूचना दी जाएगी। उपसंचालक कृषि को किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड के बारे में जानकारी प्रदान करने तथा अमानक बीज एवं खाद पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। निर्देशों की अवहेलना करने पर और अधिक कीमत लेने पर तत्काल कलेक्टर को शिकायत होगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो