महिनो से नहीं हुई नाली की सफाई
मंडला
Published: May 18, 2022 12:15:36 pm
मंडला. इन दिनों प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को तीसरी किस्त के लिए काफी परेशान होना पड़ रहा है। स्वामी सीता राम वार्ड क्रमांक 11 का निरीक्षण किया, तो पता चला कि यहां निवासरत हितग्राही अपनी विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे है। वार्डवासियों का कहना है कि हमने 2019 में पीएम योजना का फार्म डाला हुआ था जिसकी प्रथम एवं द्वितीय किस्त आ गई, लेकिन तृतीय किस्त देने में नगर पालिका आना कानी कर रही है। नगर पालिका के बार-बार चक्कर लगाना पड़ रहा है। हितग्राहियों ने अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि पीएम आवासी शाखा में पदस्थ कर्मचारियों का कहना होता है कि आपकी फाईल ऊपर भेज दी गई। आपकी किस्त की राशि आपके खाते में आ जाएगी। लेकिन आज दिनांक तक राशि नही डाली गई है। हितग्राहियों का यह भी कहना है कि इतनी महंगाई के दौर में एक तरफ हमने कर्जा लेकर मकान पूर्ण कर लिया है, लेकिन तृतीय किस्त को लेकर नगर पालिका ध्यान नहीं दे रही है। हितग्राहियों को अपने हक की किस्तों के लिए लगातार परेशान होना पड़ रहा है। किस्त समय पर नहीं मिलने से हितग्राही मकान का सपना भी पूरा नहीं कर पा रहे हैं। कर्ज लेकर आवास निर्माण कराने के बाद उसमें रह रहे हितग्राहियों पर कर्ज वापसी के लिए लेनदारों का दबाव निरंतर बढ़ रहा है। ऐसे परेशान हो चुके हितग्राहियों की आंखें छलक आती हैं। शहर में प्रधानमंत्री आवास के तहत सैंकड़ो आवास स्वीकृत हुए हैं। जिसमें अधिकांश लोगों को पहली एवं दूसरी किस्त मिल गई है, अब तीसरी किस्त के लिए नगर पालिका के चक्कर लगा रहे हैं। हितग्राहियों को उम्मीद थी किस्त समय पर मिलती जाएगी तो देनदारियां चुका देंगे, लेकिन जनवरी 20२१ में एक लाख रुपए की पहली किस्त प्राप्त करने वाले कई हितग्राहियों को दूसरी किस्त तक नहीं मिल पाई है। दूसरी किस्त के उपयोग का प्रमाण-पत्र देने और मूल्यांकन होने के बाद तीसरी किस्त दिए जाने का प्रावधान है। हितग्राहियों ने सिर पर अपनी छत के सपने को साकार करने के लिए कर्ज ले लिया और निर्धारित समय में ही आवास निर्माण करवा दिया, लेकिन अब उनकी परेशानियां बढ़ रही हैं। कर्ज देने वालों ने वापसी के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया है। नपा के काट रहे चक्कर शासन से बजट प्राप्त होने तक नगर पालिका ने हितग्राहियों के बैंक खातों में एक लाख रुपए की पहली किस्त जनवरी 2019 में जमा करवाने के बाद दूसरी किस्त राशि का सही उपयोग करने पर देने की बात कही थी। लेकिन पूर्ण रूप से मकान का निर्माण करने के बाद भी दूसरी और तीसरी किस्त के लिए अधिकांश लोग परेशान हो रहे है। नगर पालिका में बार-बार चक्कर काटने के बाद भी समस्या का कोई समाधान नहीं हो रहा है। हांलाकि कुछ लोगों को किस्त प्रदान कर दी गई है।
नालियों में भरा रहता है कचरा
फूलवाड़ी में शंकर जी मंदिर के सामने नालियों की सफाई नहीं की जा रही है। कर्मचारी द्वारा ऊपरी-ऊपरी सफाई करके चले जाते हैं। लेकिन बाद में नालियों में जाम की स्थिति बन जाती है। नगर पालिका में सफाई कर्मचारी की होने के कारण यह स्थिति बन रही है।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें