scriptसांसद आदर्श ग्राम के दो सो घरों में लटका ताला | For this reason the MP hanged in two villages of Adarsh village | Patrika News

सांसद आदर्श ग्राम के दो सो घरों में लटका ताला

locationमंडलाPublished: Dec 11, 2017 10:58:28 am

Submitted by:

Mangal Singh Thakur

कांग्रेस ने भाजपा पर लगाए किसान विरोधी सरकार के आरोप

For this reason, the MP hanged in two villages of Adarsh village

For this reason, the MP hanged in two villages of Adarsh village

मंडला. किसान स्वाभिमान यात्रा के पांचवे दिन निवास विकासखंड के ग्राम थामन गांव से प्रारंभ होकर ग्राम चंदरिया पहुंची। किसान सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस जिला अध्यक्ष संजय सिंह परिहार ने कहा कि अब समय आ गया है कि इस किसान विरोधी भाजपा सरकार को बदलने का संकल्प लें। ताकि कांग्रेस पार्टी किसान व आमजनों की सेवा कर सके। इसके साथ उन्होंने निवास क्षेत्र के किसानों एवं ग्रामीण जनों की स्थिति बताई कि किसानों को मजबूर होकर पालयान करना पड़ रहा है। गांव में 100 परिवार काम न होने के कारण पलायन को मजबूर हैं और उनके घर में बिजली बिल एक हजार रुपए आ रहा है। निवास अस्पताल में पुरूष डॉक्टर ही डिलेवरी करवा रहे हैं। निवास क्षेत्र में 10 वर्ष से ग्राम सेवक नहीं हैं। सांसद का आदर्श ग्राम कापा का विकास सिर्फ कागज में हुआ है। सांसद के आदर्श ग्राम में 200 घरों में ताला लटका है। यहां तक कि स्कूल में पढऩे वाली बेटियां को भी काम के लिए बाहर जाना पड़ रहा है। लोक अदात में कल पेशी में आ रहे किसान भगवत यादव सड़क हादसे के शिकार हो गए किसान मुआवजे की पेशी में आ रहा था कोई अधिकारी देखने नहीं पहुंचा। प्रधानमंत्री आवास योजना से भृमित कर रहे हैं। बाकी योजना विधवा पेशन, वृद्धा पेंशन का पैसा सालों से नहीं मिला। उपाध्यक्ष राजेन्द्र राजपूत ने कहा कि सरकार की किसान विरोधी नीतियों के कारण पिछले एक वर्षों में प्रदेश लगभग 165 किसानों ने आत्महत्या की है। समर्थन मूल्य पर भाजपा सरकार ने जो भावांतर योजना लागू की है उससे किसान श्रम के जाल में फंस गया है। जिस तरह का मापदंड बनाया गया है उस तरह की फसल मंडला में बहुत कम रकवा में होती है। इस कार्यक्रम में जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राकेश तिवारी, धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, पूर्व विधायक सुरतानसिंह मरावी, अशोक बड़गिंया, अशोक पटैल, चुनसिंह वरकड़े, शुशांत तिवारी, अमित चौकसे, हितेन्द्र गोस्वामी, घनश्याम सूर्यवंशी, ब्लाक अध्यक्ष तारा परस्ते, राजू मरावी, महेन्द्र चंद्रोल, किसान मजदूर इंटक के जिला अध्यक्ष जगदीश कुर्रम, इकबाल खान, कुंवर सिंह सैयाम, रामसिंह धुर्वे, पतिराम पन्द्रों, किशोर अग्रवाल, हसीब खान, गुलाब परस्ते, विनोद सोनी, बल्लू साहू, पवन दुबे, विवेक दुबे, नरेन्द्र मरावी, मनोज चौहान, आशा बर्मन पार्षद आदि बड़ी संख्या में किसान एवं आम जन मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो