तो संरक्षित हो जाएंगे धनगांव के फॉसिल्स
फॉसिल्स पत्थर की सुरक्षा के लिए राशि स्वीकृत

मंडला. धनगांव के फॉसिल्स की सुरक्षा के लिए राशि स्वीकृत की जा चुकी है इससे फॉसिल्स संरक्षित किए जा सकेंगे। दरअसल वर्ष 1997-98 में सेवानिवृत्त सुख्खूसिंह वरकड़े वनरक्षक के साथ वन सुरक्षा समिति अध्यक्ष बाबूलाल यादव ने फॉसिल्स पत्थर की खोज की थी। उनसे मिली सूचना के आधार पर यहां विशेषज्ञों ने जांच पड़ताल की और फॉसिल्स पत्थरों की जांच कर जीवाश्म की खोज की पुष्टि की। वन सुरक्षा समिति यादव ने बताया कि कलेक्टर ने फॉसिल्स पत्थर पहुंच घाट कटिंग निर्माण की स्वीकृति दे दी है और एवं फॉसिल्स पत्थर की सुरक्षा के लिए भी राशि स्वीकृत कर दी गई है। इससे एक ओर पर्यटक जीवाश्म को देखने आसानी से जा सकेंगे और चौकीदार आदि की नियुक्ति होने पर जीवाश्मों की सुरक्षा की जा सकेगी। इससे क्षेत्र में पर्यटन विकसित होगा और लोगों को रोजगार भी मिलेगा।
समिति अध्यक्ष बाबूलाल यादव ने बताया कि धनगॉव से बबलिया सड़क के बीच सड़क से लगा हुआ क्षेत्र बाघ माढा जल प्रपात एवं भालू माढा घुघरा हैं यहां पर भालू और शेरों का बसेरा है। उक्त स्थानों के लिए फेंसिग लगाकर जानवरों की सुरक्षा की जा सकती है। क्षेत्र में पेयजल की व्यवस्था के लिए डेम निर्माण की मांग को लेकर केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते को ज्ञापन भी सौंपा जा चुका है। जिसे कुलस्ते के माध्यम से पर्यटक विभाग भोपाल को भेजा गया है। बताया गया है कि इसकी स्वीकृति मिलना शेष है।
अब पाइए अपने शहर ( Mandla News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज