scriptतालाब में डूबने से 4 बच्चों की मौत, एक की हालत गंभीर | four children die after drowning in pond | Patrika News

तालाब में डूबने से 4 बच्चों की मौत, एक की हालत गंभीर

locationमंडलाPublished: Jul 14, 2019 06:02:45 pm

Submitted by:

amaresh singh

डैम में नहाने गए थे बच्चे

four children die after drowning in pond

तालाब में डूबने से 4 बच्चों की मौत, एक की हालत गंभीर

मंडला। थाना बिछिया से 4 किलोमीटर दूर नया टोला वार्ड नंबर 15 में बारिश के पानी से भरे डैम में 5 बच्चे नहा रहे थे। नहाने के दौरान बच्चे गहरे पानी में चले गए। इसमें चार बच्चों की मौत हो गई जबकि एक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सोन किनारे बाघ का डेरा, दहाड़ से गांवों में फैली दहशत, दिन भर घेराबंदी

खेत में काम कर रहे एक व्यक्ति को 2 बच्चों ने बताया

जानकारी के अनुसार नया टोला वार्ड नंबर 15 में पांचों बच्चे बारिश के पानी से भरे डैम में नहाने के दौरान डूब गए । इस दौरान खेत में काम कर रहे एक व्यक्ति को 2 बच्चों ने बताया कि 5 बच्चे नहाने के दौरान पानी में डूब गए हैं। परमानंद यादव नाम के व्यक्ति ने तुरंत डैम के पास जाकर देंखा तो एक बच्ची जीवित अवस्था में दिख रही थी। परमानंद ने तुरंत अपने साधन से बिछिया अस्पताल ले गया। अस्पताल ले जाते ले जाते उसने तुरंत 108 एंबुलेंस को सूचना दी मौके पर जाकर 108 एंबुलेंस स्टाफ गगन . बिजेंद्र ने और गांव वालों की मदद से सभी को बाहर निकाला। इस दौरान सभी चारों बच्चों की मौत हो चुकी थी। जीवित बच्ची का नाम राजेश्वरी पिता राम धार उम्र 5 साल ग्राम नया टोला जो बिछिया अस्पताल में इलाज चल रहा है। जिन बच्चों की मौत हुई है। उनमें प्रीति पिता चैन सिंह उम्र 7 साल ग्राम नया टोला, उर्मिला पिता चैन सिंह उम्र 8 साल ग्राम नया टोला,जोसिफ पिता मनोज उम्र 9 साल ग्राम नया टोला, सरोज मरावी पिता शंकर मरावी उम्र 10 साल ग्राम नया टोला शामिल हैं।

बाइक-जीप में टक्कर, एक की मौत, दो घायल


भर आई आंखे
बच्चों के डूबने की खबर सुनकर परिजन दौड़कर घटना स्थल पर पहुंचे। इस दौरान सबको मृत पाकर दहाड़ मारकर रोने लगे। यह देखकर मौके पर उपस्थित ग्रामीणों सहित सभी की आंखे भर आई।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो