scriptसमस्या निराकरण के लिए आजाद अध्यापक एकजुट | free teachers united to solve the problem | Patrika News

समस्या निराकरण के लिए आजाद अध्यापक एकजुट

locationमंडलाPublished: Oct 20, 2021 10:12:53 pm

Submitted by:

Mangal Singh Thakur

जनजाति कार्य विभाग में अधिकारी से मिले प्रांताध्यक्ष

free teachers united to solve the problem

free teachers united to solve the problem

मंडला. प्रांतीय अध्यक्ष भरत पटेल की उपस्थिति में जिलाअध्यक्ष सहित मंडला की टीम ने जनजाति कार्य विभाग भोपाल सहायक संचालक एसएन तोमर से समस्याओं के निदान के लिए मुलाकात की। आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष संतोष सोनी ने बताया कि प्रांतीय अध्यक्ष भरत पटेल द्वारा जनजाति कार्य विभाग को चेतावनी दी गई है कि इस विभाग में कार्यरत शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण शीघ्र नहीं होता है तो उग्र आंदोलन विभाग के सामने किया जाएगा। जिलाध्यक्ष संतोष ने जिले की समस्या से अवगत कराते हुए अधिकारी को बताया कि विभाग के कर्मचारियों को 2 वर्ष बीत जाने के बाद भी सातवें वेतनमान के एरियर का लाभ नहीं मिल पा रहा है जबकि शिक्षा विभाग के कर्मचारियों को दो किस्तों का भुगतान कर दिया गया है। शासन ने 5 किस्तों में एरियर के भुगतान का आदेश किया था। जनजाति कार्य विभाग में कार्यरत अध्यापकों के आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति का लाभ नहीं मिल पा रहा है। जिस पर अधिकारी ने बताया कि इसमें गजट में संशोधन होना है जिसके लिए फाइल मंत्रालय गई हुई है। प्रतिनियुक्ति पर आए शिक्षकों को मर्ज करने पर उन्होंने सहमति व्यक्त की। जनजाति कार्य विभाग में पदस्थ अध्यापक शिक्षकों के माध्यमिक प्राथमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों के आईएफएमआईएस पोर्टल पर पद नहीं होने के कारण पोर्टल पर जॉइनिंग नहीं हो पा रही है जिसके लिए अनेक बार विभाग को अवगत कराया गया। विभागीय अधिकारी ने बताया कि जिले से कर्मचारियों की 36 कॉलम की जानकारी की मांगी गई है किंतु जिले द्वारा जानकारी प्राप्त नहीं हो रही है। जिस पर संगठन ने नोटिस जारी करने के लिए बोला। अधिकारी ने नोटिस जारी करने पर सहमति व्यक्त की। उच्च माध्यमिक शिक्षकों की क्रमोन्नति के आदेश जारी करवाने के लिए विभागीय स्तर पर फाइल शासन को भेज दी गई है। अधिकारी ने आश्वस्त किया कि सातवें वेतनमान के एरियर का भुगतान का आदेश अगले वर्किंग डे तक कर दिया जाएगा । संविदा से अध्यापक शिक्षक संवर्ग में संविलियन नहीं हो पा रहे कर्मचारियों के लिए विभाग को ज्ञापन सौंपा गया है। जिस पर विभाग ने कहा कि एनआईओएस संस्था को पत्र लिखकर अंकसूची प्रदान करने की बात करेंगे। प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष संतोष सोनी के साथ प्रांतीय सचिव सागर पटेल नैनपुर ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्र सिंह चौहान, तुलसीराम बंदे वार, विपिन श्रीवास, रजे सिंह मरकाम, अमित मेश्राम, लाल सिंह भलावी, परसराम उइके उपस्थित रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो