scriptगाय बचाने को गौसेवकों ने तोड़ दिया सैप्टिक टैंक | Gaussewaks broke the septic tank to save cow | Patrika News

गाय बचाने को गौसेवकों ने तोड़ दिया सैप्टिक टैंक

locationमंडलाPublished: Jul 21, 2018 08:24:07 pm

Submitted by:

shivmangal singh

निर्माणाधीन इमारत के टैंक में गिरी गाय

Gaussewaks broke the septic tank to save cow

Gaussewaks broke the septic tank to save cow

मंडला. वाटर वक्र्स के सामने निर्माणाधीन एक इमारत के टैंक में एक गाय गिर गई। डिंडौरी नाका से थोड़ा पहले वाटर वक्र्स के सामने निर्माणाधीन भवन के टैंक का चैंबर खुला हुआ है। एक गाय बारिश से बचने इमारत में गई और ं उसके दोनों अगले पैर इस चेम्बर घुस गये। अपने पैरो को निकालने की कोशिश में देखते ही देखते पूरी की पूरी गाय चेम्बर में समां गई। इस गाय को बचाने के लिए जैसे ही गौसेवकों को जानकारी मिली और उन्होंने सैप्टिक टैंक को ही तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि जिस वक्त गाय टैंक में समा रही थी, गनीमत थी कि आसपास खड़े एक दो युवकों की नजर गाय पर पड़ गई और उन्होंने इसकी सूचना अन्य पड़ोसियों को दी। चेम्बर में गाय गिरने की खबर मिलते ही गौसेवक एवं रक्तदान संगठन के मुखिया दिलीप चंद्रौल को फोन पर सूचित किया गया। खबर मिलते ही तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे और अपने साथियों को सूचित किया तथा नगरपालिका में भी सूचना दी। देखते ही देखते अन्य गौसेवक एवं स्थानीय युवकों ने चेम्बर की रॉड को काटकर और सेप्टिक टेंक को तोड़कर अंदर घुसे जहां गाय को रस्सी से बांधकर उसे बाहर सुरक्षित निकाला। ज्ञात हो कि गौसेवक एवं रक्तदान संगठन द्वारा प्रतिदिन ही गौवंशों की जान बचाई जा रही है। पिछले दिनों गंभीर हालत में घायल एक बछड़े को तुरंत उपचार मुहैया कराया गया जिससे उसकी जान बच सकी। सैप्टिक टैंक से गाय को सुरक्षित निकालने में जिन गौसेवकों एवं युवकों ने सराहनीय कार्य किया उनमें दिलीप चंद्रौल, सालिकराम उसराठे, राहुल जैन, विवेक परिहार, हरिशकर नामदेव, अजय वंशकार, जीवन पटेल, अंकित झारिया, रितेश महोबिया, अस्सू झारिया, नितेश महोबिया, प्रेम यादव, दिनेश नामदेव, दुर्गेश सिंगरौले, अप्पू नामदेव, संतोष बघेल, भगत सिंगरौले, अनिल यादव, ओमकार रजक, राहुल श्रीवास, दिनेश लहोरिया आदि शामिल हैं। इसके साथ ही नगरपालिका से संतू लहोरिया, संतोष भारतीया, पतिराम उइके, पवन मरावी, कमलेश यादव, बारीख तिलगाम, यशवंत यादव, आनंद उइके, दिलीप नरेती का भी सहयोग था।

ट्रेंडिंग वीडियो