व्याप्त अनियमितताओं के विरोध में कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन
मंडला
Published: April 27, 2022 04:42:03 pm
मंडला/भुआबिछिया. ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बिछिया ने नगर की जनसमस्याओं के निराकरण के लिए कलेक्टर के नाम सीएमओ नगर परिषद बिछिया के नाम ज्ञापन सौंपकर सात दिवस में निदान न होने पर घेराव एवं आंदोलन करने की चेतावनी दी है। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप गोस्वामी ने बताया कि नगर परिषद भुआ बिछिया के द्वारा मकान एवं नल टैक्स में अप्रत्याशित दर से कर में बढ़ोतरी की गई है और निर्माण में एनओसी के लिए नगर परिषद के इंजीनियरों के द्वारा खुलेआम 30,000 से लेकर 50,000 तक की मांग की जाती है दूसरी तरफ शासकीय भूमि में एनओसी जारी कर पक्के मकान वाले लोगों को भी प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाया जाता है। वहीं मकान टैक्स में 10 गुना तक बढ़ोतरी कर दी गई है जिसके कारण आम जन परेशान है। पानी सप्लाई मैं भी अनियमितताएं बरती जा रही है एवं पहले जो जलकर 100 रुपए मात्र था उसे बढ़ाकर 230 कर दिया गया है एवं 230 नलकर करने के बाद भी आमजन को 1 सप्ताह में केवल 2 या 3 दिन जलापूर्ति की जा रही है। वहीं दूसरी ओर बिछिया से नजदीक जिला मुख्यालय नगर पालिका में केवल 100 रुपए नल कर लिया जा रहा है एवं दिन में दो बार नल दिया जा रहा है। इस के विपरीत नगर पंचायत बिछिया में जिसमें दो गुना टैक्स लिया जा रहा है फिर भी गर्मी के समय में वार्डवासियों को जलापूर्ति नहीं की जा रही है। जिसके कारण आमजन को अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड में पुरानी तारों से बिजली सप्लाई की जा रही है जिसके कारण कम वोल्टेज की समस्या उत्पन्न हो रही है। नगर के वार्डों में गंदगी व्याप्त है, बिछिया के नए टोला मांझीपुर रोड में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है जिसका शीघ्र निराकरण करने की आवश्यकता है। वही नगर पंचायत में 2 वर्ष पूर्व ही वॉटर फिल्टर प्लांट नल पाइप लाइन 8 करोड़ की लागत से बनवाई गई है इसके बाद भी जलापूर्ति सुचारू रूप से नहीं हो रही है जिससे करोड़ों का भ्रष्टाचार स्पष्ट रूप से सामने आ रहा है। ठीक इसी प्रकार नगर परिषद द्वारा बनाई गई समस्त सीसी रोड निर्माण होते ही भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई सभी रोड की गिट्टी निकल गई। इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बिछिया अध्यक्ष प्रदीप गोस्वामी, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष राजेंद्र साहू, जिला सचिव कांग्रेस टेकराम राय, किसान कांग्रेस अध्यक्ष झुन्ना ठाकुर, बिछिया मंडलम अध्यक्ष नीरज मिश्रा, मुकेश पुरी सैक्टर अध्यक्ष, दादूलाल जंघेला, गीता राजपूत हीरा, उद्धे अमन राजपूत, टोनी मिश्रा, निखिल राजपूत, रोहित सोनी नगर अध्यक्ष, विनीत टांडिया युवक कांग्रेस, चुन्नू चौरसिया आदि उपस्थित रहे।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
मल्टीमीडिया
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें