scriptघुघरी को बनाया जाए नगर पंचायत | Ghughri should be made a Nagar Panchayat | Patrika News

घुघरी को बनाया जाए नगर पंचायत

locationमंडलाPublished: Oct 11, 2019 11:24:39 am

Submitted by:

Sawan Singh Thakur

विशेष ग्राम सभा की बैठक में उठी मांग।

घुघरी को बनाया जाए नगर पंचायत

घुघरी को बनाया जाए नगर पंचायत

घुघरी। जिले के विकासखंड मुख्यालय घुघरी को नगरीय निकाय क्षेत्र घोषित करवाकर नगर पंचायत का दर्जा देने को लेकर गुरुवार को ग्राम पंचायत घुघरी कार्यालय में बिछिया विधायक नारायण सिंह पट्टा के आह्वान पर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में घुघरी मुख्यालय सहित आसपास के गांव से सभी राजनैतिक दलों के सदस्य व गांव के नागरिक उपस्थित रहे। बैठक को संबोधित करते हुए विधायक ने बताया कि ग्राम पंचायत मुख्यालय घुघरी के सर्वांगीण विकास के लिए अब आवश्यक हो गया है कि घुघरी को नगरीय निकाय घोषित किया जाए, नगर पंचायत बनाकर विकास की समस्त संभावनाओं को मूर्त रूप दिया जा सकता है। इसके लिए शासन स्तर पर संवाद चर्चा प्रारंभ कर दी गई है। नगरीय निकाय मंत्री से मिलकर घुघरी को नगरीय निकाय घोषित करने की कार्यवाही के लिए विस्तार से चर्चा की गई है। जिसके आधार पर उन्होंने अपने ओएसडी को प्रशासन स्तर से बात कर कार्यवाही की औपचारिकता करवाने के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने आगे बताया कि इसी तारतम्य में उन्होंने बुधवार को जिला कलेक्टर से मिलकर शीघ्र ही इसका प्रस्ताव तैयार करवाने की मांग करते हुए इसे शासन स्तर पर प्रेषित करने के लिए कहा गया है। बैठक में उपस्थित जनों से नगर पंचायत में शामिल किए जाने वाले आसपास के गांवों को लेकर चर्चा की गई। जिसमें घुघरी नगर पंचायत अंतर्गत घुघरी, खमतरा, ग्वारा, सैलवारा, झिगरघटा आदि गांवों को शामिल करने के लिए उपयुक्त पाया गया। बैठक में अन्य तकनीकी विषयों पर भी चर्चा की गई। इस दौरान ग्राम के वरिष्ठ नागरिक, ग्रामीण, जिला पंचायत सदस्य नीरज मरकाम, जनपद उपाध्यक्ष राम प्रकाश साहू, सरपंच शम्मी लाल मरावी, अनुराग शर्मा, अरविंद झारिया, संजू पटेल, दिलीप पटेल, परमा झरिया, लक्ष्मी झरिया के साथ ही अन्य उपस्थित रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो