थाना कोतवाली प्रभारी आशीष कुमार धुर्वे ने बताया कि, गुंडे-बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है, जिसके तहत इनके द्वारा किए गए अवैध निर्माण घर और दुकानों पर कार्रवाई प्रस्तावित है। जल्द ही अन्य लोगों पर भी कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई के संबंध में पुलिस ने बताया कि, गुंडे-बदमाश और माफिया के खिलाफ जिला और पुलिस प्रशासन ने तीखे तेवर अपनाए हैं। रविवार को एक ऐसे अपराधी के दुकान पर बुलडोजर चलाया गया, जिसपर थाना कोतवाली में हत्या के प्रयास एवं आर्म्स एक्ट अंतर्गत अपराध दर्ज थे।
यह भी पढ़ें- शराबबंदी पर शिवराज का बयान, 'बंद कराने से बंद होती तो हम बंद कर चुके होते', बताया- इस तरह होगी बंद
बदमाश की दुकान और मकान जमीदोज
इतना ही नहीं, बदमाश के कब्जे से अतिक्रमण कर बनाए गए दुकान पर बुलडोजर चला कर अवैध निर्माण को पूरी तरह से जमीदोज किया गया और जमीन को भी मुक्त कराया गया। रविवार को कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक मंडला यशपाल सिंह राजपूत के निर्देश पर संयुक्त कार्रवाई करते हुए इरफान खान पिता जमील खान उम्र 30 अंबेडकर वार्ड के अतिक्रमण कर बनाए अवैध दुकान को जमींदोज कर दिया गया।
यह भी पढ़ें- सरकारी नौकरी का मौका : इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, इलेक्ट्रीशियन और फिटर के पदों पर भर्ती, यहां करें आवेदन
इन अपराधियों को नेस्तनाबूत किया जाएगा
बताया गया कि जिले में गुंडा-बदमाश, इनामी, फरारी, हिस्ट्रीशीटर, वारंटी, जिलाबदर तथा विभिन्न अवैध गतिविधियों में संलिप्त माफिया के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत मंडला पुलिस द्वारा अपराधों में संलिप्त अपराधियों, माफियाओं आदि की अवैध संपत्ति की जानकारी जुटाई जा रही है। इसके साथ ही गंभीर अपराधों में लिप्त बदमाशों की संपत्ति पर बुलडोजर चलाने की शुरूआत कर दी है। ऐसे अपराधियों को नेस्तनाबूद किया जाएगा।