मंडला

अपनी जान जोखिम में डाल कर दे रहे सुरक्षा

जहरीले जीव और मानव के बीच बना रहे सेतू

मंडलाJun 24, 2022 / 12:02 pm

Mangal Singh Thakur

अपनी जान जोखिम में डाल कर दे रहे सुरक्षा

मंडला. जिले में मानसून ने दस्तक दे दी है इसके साथ ही अब रहवासी क्षेत्रों में जहरीले जीव-जंतू भी नजर आने लगे है। अज्ञानता या भय के चलते लोग इन्हें मारने का प्रयास करते है। जिन्हें बचाने के लिए पिछले 8 वर्षो से सीताराम कछवाहा ने मुहिम चला रखी है। सीताराम कछवाहा लोगाें और जहरीले जीव-जंतू के बीच एक पुल का कार्य का दायित्व निभा रहे है। इनका कहना है कि पर्यावरण संतुलन के लिए सभी जीव-जंतू आवश्यक है। सीताराम पूरे वर्ष निशुल्क सेवा करते हुए सांप, बिच्छू पकडंने का कार्य करते है। क्षेत्र में जब कभी कही पर भी सांप के साथ ही अन्य कोई जहरीला जीव नजर आता है तो लोग तत्काल सीताराम को याद करते है। सीताराम की सेवाभावना ही है कि वे लोगों की मदद करने मौके पर पहुंच जाते है। सीताराम द्वारा जीवो के संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ ही वे ज्यादा से ज्यादा लोग से आग्रह कर रहे हैं, कि कहीं भी सांप या जीव निकले आप हमसे हमसे संपर्क करके इन जीवो को जीवनदान दे सकते हैं। लोगों से अपील करते हुए बारिश के मौसम में कहा है कि मच्छरदानी का उपयोग करें तथा सावधानीपूर्वक सोने के लिए उचित जगह का चयन करें, और किसी भी प्रकार के सांप द्वारा नुकसान पहुंचाने की स्थिति में जिला चिकित्सालय पहुंचे, झाड़-फूंक से दूर रहे। वर्तमान में सीताराम ने पुरवा, खैरी, पड़ाव के साथ की कई स्थानों से 2 दिन में 15 विभिन्न प्रजाति के सांपों का सावधानीपूर्वक रेस्क्यू कर उन्हें जंगल में ले जाकर छोड़ा है।

Home / Mandla / अपनी जान जोखिम में डाल कर दे रहे सुरक्षा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.