scriptदूसरे दिन भी ठप रहा शासकीय कामकाज | Government work on the second day | Patrika News

दूसरे दिन भी ठप रहा शासकीय कामकाज

locationमंडलाPublished: Apr 13, 2018 07:52:19 pm

Submitted by:

shivmangal singh

लिपिकों की सामूहिक हड़ताल जारी

Government work on the second day

Government work on the second day

मंडला। मध्य प्रदेश लिपिक वर्गीय कर्मचारी एवं लघु वेतन कर्मचारी संघ की प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा। शुक्रवार को बंजर क्लब के पास बड़ी संख्या में कर्मचारी एकत्र हुए और प्रदर्शन किया। अपने कार्यालय से अवकाश पर रहे कर्मचारियों की अनुपस्थिति के कारण कार्यालय का पूरा काम पूरी तरीके से ठप हो गया है। जिसके चलते आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। कर्मचारियों ने प्रदर्शन के दौरान संकल्प पारित किया है इसके साथ ही चेतावनी भी दी है कि शासन कर्मचारियों की समस्या पर मुख्यमंत्री के लिखित आश्वासन के बाद भी आदेश जारी नहीं करता है तो आगामी तिथि में प्रांत के निर्देशानुसार रणनीति तय की जाएगी। जिसमें अनिश्चितकालीन हड़ताल का एवं अन्य माध्यमों से शासन के प्रति ध्यान आकर्षित कराकर दबाव बनाया जाएगा। समस्त विभागों के लिए एवं लघु वेतन कर्मचारी द्वारा पूर्ण निष्ठा से इस कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया गया एवं शुक्रवार को जिले में आए प्रमुख सचिव मध्य प्रदेश शासन को कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया एवं प्रांत की आगामी रणनीति में 17 अप्रैल से संपूर्ण मध्य प्रदेश में सरकार की वादाखिलाफी के कर्मचारियों की मांगे पूरी ना होने के कारण रथ यात्रा निकाली जाएगी, जो कि समस्त जिलों से होकर गुजरेगी। प्रदर्शन के दौरान केडी दुबे अध्यक्ष लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ एवं तेजलाल पटेल अध्यक्ष लघु वेतन कर्मचारी संघ, केहर सिंह सैयाम, सतीश चंद्रौल, राकेश साहू, आयुष चौरसिया, राजेश खरे, राजेश श्रीवास, पुनीत मोहन खरे, दिनेश मिश्रा, अरुण कुशवाहा, संदीप मोदी, श्रीकांत मोदी, रमेश कछवाहा, रमेश विश्वकर्मा, लोकेश, विनोद चौरसिया, अनीता, कल्पना श्रीवास्तव, प्रेमलता, दिनेश चौरसिया, रेखा मुंस्तरी बेगम, बलराम कछवाहा आदि कर्मचारियों की उपस्थिति में मध्य प्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी के संतोष गुप्ता, अतीक बैरागी मौजूद रहे।
……..

जिला महिला सशक्तिरण एवं जिला परिवहन विभाग के समन्वय से बालिकाओं और महिलाओं के लिए नि:शुल्क पिंक ड्रायविंग लायसेंस बनाया जाना है। जिसके तहत 18 वर्ष से अधिक की आयु कि छात्रा या महिलाओं से लायसेंस की पंजीकरण के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। जिला महिला सशक्तिरण अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार, नि:शुल्क पिंक ड्रायविंग लायसेंस बनाने के लिए 10वीं की अंकसूची, वोटर आईडी, आधार कार्ड की छायाप्रति एवं दो फोटो आवश्यक हैं। लायसेंस बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की छायाप्रति 16 अप्रैल से 23 अप्रैल तक कार्यालय जिला महिला सशक्तिरण अधिकारी में जमा किये जा सकते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो