राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने अपने कान्हा प्रवास के दौरान 7 मई को कान्हा पार्क क्षेत्र में रात्रि विश्राम किया। 8 मई को सुबह पटेल ने कान्हा राष्ट्रीय उद्यान की सफारी में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने वन्य जीवन को करीब से देखा। कान्हा भ्रमण के दौरान बाघ सहित अन्य वन्य जीवों उनके प्राकृतिक परिवेश में देख आनन्दित हुए। राज्यपाल ने कान्हा क्षेत्र में जनजातीय संस्कृति का परिचय कराने वाले कान्हा म्यूजियम केन्द्र का विजिट भी किया। इस दौरान उन्होंने शोध कार्य, लेख, जनजातीय जीवन, वन्य प्राणी एवं स्थानीय शिल्प कला, चित्रकला से संबंधित कलाकृतियों एवं चित्रों का अवलोकन भी किया।
किसली रेस्ट हाउस में दी गई गार्ड ऑफ ऑनर
राज्यपाल मंगूभाई पटेल कान्हा में ७ मई रात्रि विश्राम किया। 8 मई को सुबह किसली रेस्ट हाउस में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस अवसर पर कलेक्टर हर्षिका सिंह, पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत, कान्हा फील्ड डायरेक्टर, एडीएम मीना मसराम, एडिशनल एसपी गजेंद्र कवर, एसडीएम सुलेखा उईके, वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी तथा संबंधित उपस्थित रहे।
किसली रेस्ट हाउस में दी गई गार्ड ऑफ ऑनर
राज्यपाल मंगूभाई पटेल कान्हा में ७ मई रात्रि विश्राम किया। 8 मई को सुबह किसली रेस्ट हाउस में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस अवसर पर कलेक्टर हर्षिका सिंह, पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत, कान्हा फील्ड डायरेक्टर, एडीएम मीना मसराम, एडिशनल एसपी गजेंद्र कवर, एसडीएम सुलेखा उईके, वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी तथा संबंधित उपस्थित रहे।