मंडलाPublished: Sep 21, 2023 12:46:57 pm
Mangal Singh Thakur
कलेक्टर ने डुमारी के खेत-तालाब का निरीक्षण किया, ग्रामीणों से की चर्चा
मंडला @ पत्रिका. प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना 2.0 वारटशेड विकास के अंतर्गत हितग्राही डुमारी पिता दादूलाल के खेत में खेत-तालाब का निर्माण किया गया है। जिससे हितग्राही डुमारी इस योजना के अंतर्गत मछली पालन, तुअर उत्पादन और सिंचाई के माध्यम से अपना जीवन स्तर बेहतर बना सके। जिससे उसकी पहचान समृद्ध और खुशहाल किसान के रूप में हो सके। कलेक्टर डॉ सलोनी सिडाना ने बुधवार को जल ग्रहण विकास समिति कचनारी ग्राम उरवाही में हितग्राही डुमारी के खेत में बने खेत-तालाब को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की।