script

यहां पर कृषि यंत्रों पर मिलेगा अनुदान, करें आवेदन

locationमंडलाPublished: Jun 03, 2018 06:47:12 pm

Submitted by:

shivmangal singh

कृषि यंत्रों के लिये ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल प्रारभं

Grant, get applications on agricultural machines here

यहां पर कृषि यंत्रों पर मिलेगा अनुदान, करें आवेदन

मंडला. किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत ट्रैक्टर पावर ट्रक स्वचालित कृषि यंत्र शक्ति चलित कृषि यंत्र स्प्रिंकलर ड्रिप सिंचाई पाइप विद्युत तथा डीजल पंप पर अनुदान प्राप्त करने के लिए ई कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर 1 जून से प्रारंभ किया जा रहा है जिसके लिए सबको भूमि धारक होना आवश्यक है आवेदन बायोमेट्रिक डिवाइस या फिंगरप्रिंट स्केनर डिवाइस के माध्यम से होंगे। जिससे कि आपके नाम से कोई अन्य व्यक्ति आवेदन नहीं कर सकेगा। इसके लिए कृषक को आधार नंबर एवं मोबाइल नंबर देना आवश्यक होगा पंजीयन पश्चात सात दिवस में प्रिंटआउट पर लिखित दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड कराने होंगे, तत्पश्चात जिला के अधिकारी द्वारा स्वीकृत आदेश जारी किया जाएगा। इसके उपरांत ही कृषक को सामग्री क्रय करने की प्रक्रिया जारी होगी गलत दस्तावेज होने पर आवेदन स्वत: ही निरस्त हो जाएगा। स्वीकृति आदेश के बाद 20 दिवस में सामग्री क्रय करें, पोर्टल पर पंजीकृत डीलर के माध्यम से ही करना आवश्यक है। सामग्री खरीदने के पश्चात ही भौतिक सत्यापन की कार्यवाही होने पर अनुदान भुगतान की कार्यवाही जिला संचनालय की जाएगी।
गांव-गांव घूमेगा मलेरिया रथ
मंडला
मलेरिया माह जून के अंतर्गत व्यापक प्रचार प्रसार व जन जागरूकता के लिए जिला चिकित्सालय परिसर में डॉ श्रीनाथ सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा मलेरिया रथ व जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर डॉ एसपी दुबे जिला स्वास्थ्य अधिकारी, राम शंकर साहू जिला मलेरिया अधिकारी, व्हीबीडी कन्सलटेंट उपस्थित रहे। मलेरिया रथ व रैली शहर के प्रमुख मार्गो से गुजरते हुए माइकिंग, पम्पलेट का वितरण फ्लेक्स, बैनर इत्यादि के माध्यम से लोगों को मलेरिया डेंगू व चिकुनगुनिया से बचाव के लिए जानकारी दी गई व मच्छरदानी के उपयोग, शाम को नीम की पत्ती का धुंआ करने, कूलर, गमले, मटके, टंकियों के पानी को एक सप्ताह में अवश्य बदलने की समझाइस दी गई। उक्त कार्यक्रम में समस्त स्वास्थ्य महकमा के साथ एनजीओ ईएमबीईडी तथा एमईडीपी परियोजना के अधिकारी व कर्मचारियों के कार्यकर्ताओं ने रैली में सहभागिता की। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि मलेरिया रथ पूरे माह जिले के समस्त ब्लाक में ग्रामों में भ्रमण करेगा व मच्छरों द्वारा होने वाली बीमारियों मलेरिया, डेंगू व चिकुनगुनिया व फाइलेरिया आदि से बचाव की जानकारी माइकिंग पेम्पलेट वितरण, प्रदर्शिनी, बैनर, पोस्टर इत्यादि के माध्यम से देेंगे व हाट-बाजार में लोगों को मच्छरों व रोगों से बचाव की जानकारी देंगे। साथ ही बुखार रोगियों को जांच भी रथ में उपस्थित कर्मचारियों द्वारा की जाएगी व मलेरिया पाए जाने पर निशुल्क उपचार किया जाएगा। मलेरिया माह के अंतर्गत चयनित क्षेत्रों में एडवोकेसी कार्यशाला तथा हाटबाजारों में प्रदर्शिनी के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाएगा।

ट्रेंडिंग वीडियो