scriptअतिथि शिक्षकों ने आंदोलन में लाई तेजी | Guest teachers accelerated the movement | Patrika News

अतिथि शिक्षकों ने आंदोलन में लाई तेजी

locationमंडलाPublished: Dec 07, 2019 11:50:51 am

Submitted by:

Mangal Singh Thakur

धरने के बाद अब क्रमिक भूखहड़ताल पर बैठे अतिथि शिक्षक

अतिथि शिक्षकों ने आंदोलन में लाई तेजी

अतिथि शिक्षकों ने आंदोलन में लाई तेजी

मंडला. जिले के अतिथि शिक्षकों की क्रमिक भूख हड़ताल का दूसरा दिन और अनिश्चितकालीन हड़ताल के बारहवें दिन भी सरकार की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आ रही है। आज जिले भर से धरना देने पहुंचे अतिथि शिक्षकों का नेतृत्व क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे मोहगांव विकास खंड के अतिथि शिक्षकों ने किया। धरने पर बैठे अतिथि शिक्षकों ने फैसला लिया है कि सरकार वचन पत्र पर अमल तत्काल नहीं करती है तो ऐसी स्थिति में अतिथि शिक्षक अनिश्चितकालीन सामूहिक भूख हड़ताल पर जाने के लिए विवश हो जाएंगे। जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन की होगी। अतिथि शिक्षक परिवार से पीडी खैरवार ने जानकारी दी है कि हड़ताल के 12 वें दिन भी अतिथि शिक्षकों को दिए गए वचन पर सरकार अमल करने को राजी नहीं हो रही है। सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि झूठे वचन के सहारे कमलनाथ ने सरकार बनाने का काम किया है। अब समय बीतते ही सब कुछ भूलकर झूठे आश्वासन और दिलासा दे देकर तीन महीने की जगह एक साल पूरा होने चला पर सरकार की मंशा स्पष्ट दिखाई नहीं दे रही है। टालमटोल करने में ही सरकार पूरी ताकत झोंकने में लगी हुई है। अतिथि शिक्षक एक ही जायज मांग पर डटे हुए हैं कि अतिथि शिक्षकों को दिए गए वचन पूरा कर ही शिक्षक भर्ती काउंसलिंग की जाए। ऐसा अब भी नहीं होते देख विवश होकर अतिथि शिक्षक अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर जाने का मन बना लिए हैं। जिले के समस्त अतिथि शिक्षकों से अपील की गई है कि शालाओं का बहिष्कार कर अपने हक और हुकूक की लड़ाई में सामिल हों, ताकि सरकार का ध्यान हमारी मुख्य मांगों की ओर जल्द से जल्द पूरा करे। प्रतिभा पर्व और छमाही परीक्षाओं में जिले के समस्त स्कूलों में जल्द ही अर्र्धमासिक परीक्षाएं और प्रतिभा पर्व होने जा रहे हैं शत प्रतिशत स्कूलों की गतिविधियां अतिथि शिक्षकों के सहारे चलाई जा रही है। ऐसी स्थिति में सभी अतिथि शिक्षक अनिश्चितकालीन हड़ताल के चलते स्कूल बहिष्कार में रहेंगे। आज भी क्रमिक भूख हड़ताल जारी रहेगी जिसका नेतृत्व घुघरी विकास खंड करेगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो