script

हैहय क्षत्रिय कलचुरी समाज ने मनाया सहस्त्रबाहु जन्मोत्सव

locationमंडलाPublished: Nov 12, 2021 11:44:14 am

Submitted by:

Mangal Singh Thakur

निवास में आयोजित कार्यक्रम में दर्जनो ग्राम के लोग हुआ शामिल

हैहय क्षत्रिय कलचुरी समाज ने मनाया सहस्त्रबाहु जन्मोत्सव

हैहय क्षत्रिय कलचुरी समाज ने मनाया सहस्त्रबाहु जन्मोत्सव

निवास. हैहय क्षत्रिय कल्चुरी समाज इकाई निवास व कल्चुरी युवा सेना ने संयुक्त रूप से आराध्य देव भगवान सहस्त्रबाहु का जन्मोत्सव गुरुवार को बड़े धूम धाम से निवास के राम मंदिर प्रांगण में मनाया। वहीं कार्यक्रम की शुरुआत भगवान सहस्त्रबाहु के चित्रण पर माल्यार्पण कर व दीप प्रजज्वलित कर की गई। इसके बाद समाजिक चर्चा की गई। भगवान सहस्त्रबाहु के विषय में सभी स्वजाति बंधुओ को समाज के वरिष्ठ जनों ने जानकारी दी। वक्ताओं ने समाज को एक ओर संगठित होकर कार्य करने की बात कही ओर कहा की आज की युवा पीढ़ी ओर प्रत्येक ग्रामों में निवास करने वाले स्वजाति बंधु को आगे आने की आवश्यकता हैं। वहीं कार्यक्रम में समाज के विस्तार को लेकर और समाज के जो आसहाय लोग हैं उनकी मदद के लिए आगे आने कि भी बात कही। उक्त कार्यक्रम में निवास नगर के इलावा पिपरिया, मेहरा शिवनी, नारायणगंज, बाबालिया, बिसोरा से भी स्वजाति बन्धु पहुंचे। मंच का संचालन रोहित प्रशांत चौकसे व आभार प्रदर्शन संजय जायसवाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में स्वलपहार की भी व्यवस्था की गई थी।
ये रहे उपस्थित
वहीं इसी दौरान निवास से रमेश चौकसे, श्याम लाल जायसवाल, रमेश प्रशाद, आशोक जायसवाल, राजेन्द्र जायसवाल, संजय जायसवाल, मुकेश जायसवाल, उमेश जायसवाल, प्रदीप जायसवाल, संजय जायसवाल पूर्व पार्षद रामकिशन, दिलीप जायसवाल नारायणगंज से कपिल चौकसे, सोभित, शिव नारायण, सचिन चौकसे, संचित जायसवाल, निखिल जायसवाल, आरपी राय, डॉ एस आर राय, राजकुमार चौकसे, पुरुषोत्तम चौकसे, अमन, शिवम, लखन राय, प्रहलाद, विरन राय, ओम प्रकाश चौकसे आदि मौजूद रहे। भगवान सहस्त्रबाहु जन्मोत्सव के अवसर पर निवास की हैहय क्षत्रिय कल्चुरी समाज इकाई का गठन भी किया गया। जिसमें रमेश चौकसे को निवास इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।

ट्रेंडिंग वीडियो