scriptआग से गृहस्थी खाक, तीन बकरी की मौत | Household khak, three goat's death by fire | Patrika News

आग से गृहस्थी खाक, तीन बकरी की मौत

locationमंडलाPublished: Apr 24, 2018 11:10:54 am

Submitted by:

shivmangal singh

सुने घर में लगी आग

Household khak, three goat's death by fire
नैनपुर. नैनपुर थाना के अंतर्गत वार्ड क्रमांक ७ इटका के एक मकान में आग लग गई। सोमवार की सुबह ९ बजे अज्ञात कारणों से लगी आग देखते ही देखते विकराल रूप ले ली। आग की चपेट में आने से कच्चे मकान के साथ तीन बकरी की भी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सुबह 9 बजे नगर के वार्ड क्रमांक 7 इटका के निवासी मोहन उइके के कच्चे मकान में आग लग गई। आग से मकान के छत, चौखट, दरवाजे, बाँस बल्ली, मलगे, बिस्तर, कपड़े, राशन के अलावा आठ दस दिन के बकरी के तीन बच्चे भी कमरे में बंद थे उनके ऊपर जलती हुई छत गिर जाने से बकरी के बच्चों की कमरे में ही मौत हो गई। साथ ही गृहस्थी का समान जल कर राख हो गया। आग लगने का कारण पता नहीं चला सका है। बताया गया कि जिस समय घटना घटी उस समय घर पर कोई नहीं था। घर के सभी सदस्य रोजाना की तरह मजदूरी करने अपने अपने काम को निकल गए थे। जब घर से धुआं निकलता हुआ दिखाई दिया तो मोहल्ले के लोगों ने देखा। लोगों ने जिससे जो बना बाल्टी, केन आदि सामानो में पानी लेकर दौड़ लगा दी और आग को बुझाने की कोशिश की। लेकिन भीषण गर्मी के कारण आग पर काबू पाना मुश्किल रहा।
हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने तत्काल नगरपालिका में दी। लेकिन मौके पर एक भी फायर वाहन नहीं। बताया गया कि नगरपालिका में दो फायर वाहन है। जिसमें से एक फायर वाहन छह माह से खराब है जिससे सुधरने के लिए भेजा गया है। दूसरा फायर वाहन आदि उत्सव कार्यक्रम के लिए तीन दिनो से मंडला में हैं। ऐसी स्थित मे नगरपालिका से दो पानी टैंकर भेजे गए। सूचना के बाद डायल १०० वाहन भी मौके पर पहुंच गया। घटना स्थल पर पहुंचे लोगों ने टैंकरों से बाल्टी, केन आदि बर्तनो से आग भुजाई। एक टैंकर में डीजल पम्प लगा हुआ था लेकिन बार बार बंद होने के कारण सही उपयोग नहीं हो सका। जलते घर को देखकर पीडि़त परिवार का रो-रोकर बुरा हाल रहा। गृहस्थी का सामन जलने से परिवार के सदस्यों के रहने खाने की समस्या उत्पन्न हो गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो