scriptरेत, लोहा की बढ़ी कीमतों से महंगा पड़ रहा आवास निर्माण | Housing construction getting expensive due to increased prices of sand | Patrika News

रेत, लोहा की बढ़ी कीमतों से महंगा पड़ रहा आवास निर्माण

locationमंडलाPublished: Oct 28, 2021 09:19:37 pm

Submitted by:

Mangal Singh Thakur

रेत के साथ लोहा के दाम भी बढ़े, सीमेंट के दाम भी बढ़े

Pradhan Mantri Awas Yojna

Pradhan Mantri Awas Yojna

मंडला. लगातार बढ़ती महंगाई ने पीएम आवास के हितग्राहियों के लिए मुश्किलें बढ़ा दी हैं। सीमेंट, रेत, गिट्टी और लोहा के दाम में लगातार हो रही बढ़ोतरी से अपना घर बनाने का सपना देख रहे हितग्राही आर्थिक परेशानियों से घिरते नजर आ रहे हैं। शहरी क्षेत्र में 320 वर्ग फीट का पीएम आवास बनाने के लिए सरकार 2 लाख 50 हजार रुपए दे रही है। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में एक लाख 50 हजार रुपए ही मिल रहे हैं। लेकिब महंगाई के कारण मकान बनाने में 3 से 4 लाख रुपए का खर्च आ रहा है।

ठेकेदारी व भवन निर्माण से जुड़े लोगों के मुताबिक फरवरी 2020 तक 2.50 लाख रुपए में 320 वर्ग फीट का पीएम आवास का निर्माण हो जाता था। अब मटेरियल की लागत बढऩे से इसी काम पर साढ़े तीन लाख से ऊपर खर्च हो रहे हैं।
भवन निर्माण कार्य से जुड़े रेनू कछवाहा का कहना है निर्माण सामग्री की कीमतें बढऩे से रीयल एस्टेट पर असर पड़ रहा है। पहले निर्माण की लागत जहां 11-12 सौ रुपए आती थी, वह अब 14 सौ रुपए रुपए वर्गफीट आ रही है। निर्माण सामग्री विक्रेताओं का कहना है कि सीमेंट में 50 रुपए प्रति बोरी और लोहा एक साल में 4 हजार से 6 हजार क्विंटल तक पहुंच गया है।
भवन निर्माण करना पड़ रहा महंगा
पीएम आवास के हितग्राती वीरेन्द्र मरकाम का कहना है कि वह मजदूरी करता है पीएम आवस की दो किस्त मिली है कारोना के बाद कम बंद रहा। इस बीच अब मटेरियल काफी महंगा हो गया है। तीसरी किश्त अभी नहीं मिली है। ऐसे में बिना कर्ज लिए निर्माण पूरा होना संभव नहीं है। वहीं संदीप ठाकुर ने बताया कि लोहा सबसे महंगा हो गया है।

सामग्री पहले अब
सीमेंट 250/ 320
रेत ट्राली 2200 /4500
गिट्टी 3000 /3500
लोहा 4500/ 6800
मिस्त्री 400 /500-600
लेबर 250 /300-350
(सामग्री के दाम औसत में है।)
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो