मानसून के पहले कचरा साफ नही किया गया तो बढ़ सकती है परेशानी
जगह-जगह भरी पड़ी है नाली
मंडला
Published: June 07, 2022 02:04:50 pm
मंडला. बारिश के पहले नाले-नालियों की सफाई हर साल नगर पालिका कराती है। परंपरा अनुसार इस बार भी यह काम औपचारिकता के लिए शुरू किया गया है। शहर के कई स्थानों के नालों में स्थायी कब्जों को हटाए बिना नगर पालिका नाले की सफाई करवा रही है। इससे नाला पूरी तरह साफ नहीं हो रहा है और हर साल सुभाष वार्ड, निर्मला स्कूल के सामने जरा सी बारिश में घुटनों तक पानी भर रहा है। इस साल भी यदि नगर पालिका प्रशासन ने नाले से कब्जे हटाकर सफाई नहीं कराई तो शहर जलमग्न हो सकता है।
एक दो जगह ही होती है सफाई
नगर पालिका द्वारा उदय चौंक स्थित थोड़ी बहुत जगह पर जेसीबी से सफाई करा काम को पूरा दर्शा देती है। इससे नाले की गंदगी साफ नहीं हो पाती और जाम नाले के कारण न केवल बारिश में नाले की गंदगी सडक़ों व दुकानों में फैलती है बल्कि जल भराव की स्थिति भी बनती है।
ब्रिटिश हुकूमत के समय के हैं नाले
स्थानीय व्यापारियों ने बताया है कि ब्रिटिश हुकूमत के दौरान अंग्रेजों ने शहर को नर्मदा की बाढ़ से बचाने के लिए इन दोनों नालो का निर्माण कराया था। लेकिन वर्तमान स्थिति में इन दोनों ही नालों में जमकर अतिक्रमण किया गया है। जिसके चलते पानी निकासी के लिए बनाए नाले अतिक्रमण की भेंट चढ़ते हुए नजर आ रहे हैं। नगर पालिका की नाकामी के चलते अतिक्रमणकारियों के हौंसले बुलंद हैं। जो कि आने वाली बारिश में फिर मुसीबत बढ़ाएंगे।
पहले हटाएं कब्जे फिर हो सफाई
शहरवासियों का कहना है कि हर साल की तरह नगरपालिका नाली की सफाई में औपचारिकता ना दिखाए। अवनीत बैरागी, प्रवीण, अजय बघेल, सौरभ, मनोज, रामकुमार सहित अन्य नागरिकों के मुताबिक नगर पालिका को सबसे पहले उदय चौंक और राजराजेश्वरी वार्ड स्थित तक नाले के ऊपर हुए स्थायी कब्जों को हटाने की कार्रवाई की जानी चाहिए। इसके बाद ही एक सिरे से दूसरे सिरे तक नाले की पूरी सफाई करनी चाहिए ताकि बारिश का पानी इस नाले के माध्यम से बह सके। ऐसा नहीं हुआ तो जरा सी बारिश में बुधवारी बाजार सहित मुख्य बाजार की गलियों में घुटनों तक पानी भरेगा।

मानसून के पहले कचरा साफ नही किया गया तो बढ़ सकती है परेशानी
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
