scriptIf the lockdown is imposed, there is a possibility of big loss | लॉकडाऊन लगा तो बड़े नुकसान की संभावना | Patrika News

लॉकडाऊन लगा तो बड़े नुकसान की संभावना

locationमंडलाPublished: Jan 17, 2022 09:13:55 pm

Submitted by:

Mangal Singh Thakur

जिले के व्यापारियो ने जाहिर की चिंता

लॉकडाऊन लगा तो बड़े नुकसान की संभावना
लॉकडाऊन लगा तो बड़े नुकसान की संभावना

मंडला। कोरोना वायरस के नए वेरियेंट ओमीक्रोन का खौफ दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। जहां एक ओर जिला प्रशासन द्वारा लोगों को कोरोना वायरस के नए वेरियेंट को लेकर जागरूक किया जा रहा है और कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की जा रही है। बावजूद इसके लोगों के बीच कोरोना के नए वेरियेंट को लेकर कोई भय नहीं है लोग पहले की तरह ही बिना मास्क के बाजार में घूमते नजर आ रहे है ऐसी स्थिति में संक्रमण के फैलने की संभावना भी कई गुना बढ़ जाती है। जिले में 11 जनवरी से कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है और आंकड़ो की बात करे तो केवल एक दिन ऐसा है जब कोरोना का कोई संक्रमित नहीं मिला था। बाकी प्रतिदिन कोरोना के संक्रमित मरीज सामने आ रहे है अब तक जिले में कुल 84 कोरोना संक्रमित मामले है।
ऐसे में सरकारें फिर से लॉकडाउन लगाने लगे तो कोई हैरत की बात नहीं होगी।
ऐसी स्थिति में व्यापारी वर्ग खासा परेशान है।
उनका कहना है कि पिछले दो बार हुए लॉकडाऊन से व्यापार की कमर टूट चुकी है।
जैसे-तैसे नुकसान से उबरने की कोशिश हो रही थी और अब फिर वायरस का खतरा मंडरा रहा है ऐसे में अगर फिर से लॉकडॉन हुआ तो बड़ा नुक़सान होगा।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.