scriptखेती से लाभ चाहिए तो करें समग्र खेती | If you want to benefit from farming, do total farming | Patrika News

खेती से लाभ चाहिए तो करें समग्र खेती

locationमंडलाPublished: Nov 17, 2020 09:44:23 pm

Submitted by:

Mangal Singh Thakur

पखवाड़ा शिविर में किसानों को मिली जानकारी

If you want to benefit from farming, do total farming

If you want to benefit from farming, do total farming

मंडला. किसानों को ऋण संबंधी जानकारी देने के लिए सेंट्रल किसान पखवाड़ा का आयोजन जिले के अग्रणी बैंक सेंट्रल बैंक द्वारा किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, यह पखवाड़ा 12 नवंबर तक आयोजित किया जा रहा है। इस पखवाड़े में किसानों को ऋण, हितग्राहियों को ऋण एवं उनकी फसलों के संबंध में जरूरी जानकारी दी जा रही है। कलेक्टर हर्षिका सिंह ने कार्यक्रम में किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि खेती से लाभ लेने के लिए समग्र खेती अपनाएं। किसानों को आर्थिक रूप से संपन्न होने के लिए अपनी जमीन के हर हिस्से एवं उपलब्ध संसाधनों का अधिकतम उपयोग करना चाहिए। अग्रणी बैंक के माध्यम से जिले में किसानों को आर्थिक ऋण एवं अन्य विकास संबंधी कार्य किए जा रहे हैं। नाबार्ड द्वारा भी किसानों के हित में लगातार कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने उपस्थित हितग्राहियों एवं किसानों को नरवाई नहीं जलाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि हम सभी को पर्यावरण के हित में लगातार काम करना होगा। नरवाई जलाने से पर्यावरण एवं भूमि की उर्वरा शक्ति दोनों का नुकसान होता है। वर्कशॉप में जलवायु परिवर्तन एवं इससे फसल चक्र एवं भूमि उर्वरा शक्ति आदि पर पडऩे वाले प्रभाव के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी गई। एलडीएम अमित केसरी ने किसान पखवाड़े के आयोजन, उद्देश्य एवं पखवाड़े के माध्यम से किसानों एवं हितग्राहियों के हित में किए जा रहे कार्यों का ब्यौरा दिया। वर्कशॉप में प्रदान संस्था द्वारा जलवायु परिवर्तन के कारण मंडला एवं समीपस्थ जिलों में पडऩे वाले प्रभाव के बारे में जानकारी दी गई। इसी प्रकार किसानों को जलवायु परिवर्तन को देखते हुए वैज्ञानिक खेती एवं सामुदायिक आधार पर सहयोग के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। वर्कशॉप में संबंधित विभागों के अधिकारी सहित किसान तथा हितग्राही उपस्थित थे। वर्कशॉप में कलेक्टर ने सेंट्रल बैंक के माध्यम से हितग्राहियों को ऋण पत्रक वितरित किए। इसी प्रकार हितग्राही विजय हरदाहा को उन्होंने ट्रैक्टर की चाबी भी सौंपी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो