प्रेक्षा राजपूत ने 97.4 प्रतिशत अंक
पिंडरई. प्रमोद सिंह राजपूत की पुत्री प्रेक्षा राजपूत ने भारत ज्योति इंग्लिश मीडियम स्कूल नैनपुर में कक्षा दसवीं में 97.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश स्तर की सूची में दसवां स्थान प्राप्त किया और यह विजय सिंह राजपूत शिक्षक और विनोद सिंह राजपूत शिक्षक की भतीजी है। इनके सुयश पर पिंडरई के ग्रामवासियों ने भी सुधीर सेन, सेवाराम राजपूत शिक्षक, समाजसेवी प्रजय जैन, अतुल पटेल और समस्त शिक्षक जगत, शुभचिंतकों ने प्रेक्षा को और उन के पूरे परिवार को बधाईयां प्रेषित की।
निवास. आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र निवास के सरस्वती हाईस्कूल में पढऩे वाली छात्रा सुहानी दुबे ने 489 अंक प्राप्त कर प्रदेश की प्रवीण सूची में आठवां स्थान हासिल किया। सुहानी शुरुआत से ही पढ़ाई में अव्वल रही हैं। पढ़ाई के अलावा खेलकूद में भी उनकी विशेष रूचि है। सुहानी ने बताया उसका अपने दादा दादी के प्रति विशेष लगाव था। दादा और दादी की इच्छा थी कि वह पढ़ लिख कर कलेक्टर बने। छात्रा ने कहा, दादा दादी की इच्छाओं को पूरा करना ही उसका मुख्य उद्देश्य है। इसकी तैयारी में अभी से शुरू कर देगी। सुहानी ने बताया मैं रोजाना 8 से 10 घंटे पढ़ाई करती थी। कभी कोई क्लास मिस हो जाए तो तनाव नहीं लेती थी। रोजाना स्टडी के लिए एक टाइम टेबल बना रखा था। उसी आधार पर प्रतिदिन पढ़ाई करती थी। इसके लिए वह प्रतिदिन सुबह 5 बजे उठती थी। गणित और अंग्रेजी विषय के अध्ययन के लिए कोचिंग क्लासेज भी ज्वाइन किया था। सुहानी की पढ़ाई के अलावा खेलकूद में भी विशेष रूचि है बैडमिंटन प्रिय खेल है। जब भी समय मिलता है बैडमिंटन खेलती हैं। जैसे ही परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ सुहानी के घर लोगों का बधाई देने वालों का ताता लग गया और सुहानी का लोगों ने तिलक वंदन कर मुंह मीठा कराया और खुशी जाहिर की इसी दौरान सुहानी ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने पिता विनोद दुबे, मां कविता दुबे, चाचा सुनील दुबे और गुरुजनों प्राचार्य पं सुलक्षण धर, सुमित सोनी, बलराम यादव, नरेश ठाकुर, सुनीता सोनी को दिया है।
26 से 30 प्रतिशत परीक्षा में इजाफा
जिले में इस बार कक्षा 10 वीं का बोर्ड परीक्षा परिणाम में प्रदेश स्तर पर मंडला जिले का स्थान पंाचवा रहा। हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में 77.84 प्रतिशत आने पर छठवीं रैंक तथा हायर सैकेण्डरी बोर्ड परीक्षा में 84.78 प्रतिशत आने पर पांचवी रैंक प्राप्त हुई है। पिछले साल 2021 में कोरोना महामारी के चलते 10 वीं एवं 12 वीं का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत दिया गया था। वहीं वर्ष 2020 में कक्षा दसवीं का परिणाम 51.66 प्रतिशत तथा हायर सैकेण्डरी का परीक्षा परिणाम 54.97 प्रतिशत रहा था। परीक्षा प्रभारी महेन्द्र श्रीवास ने बताया कि इस बार जिले में हाईस्कूल की परीक्षा में 16382 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे जिसमें 5904 छात्र और छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं प्रथम श्रेणी में 6495, द्वितीय श्रेणी 793, तृतीय श्रेणी 164, पूरक 1163 और 1355 छात्र और 1111 छात्राएं अनुर्तीर्ण हुए हैं। इसी तरह हायर सेकंडरी परीक्षा में 8948 छात्र-छात्राएं शामिल हुए, जिसमें 3480 छात्र और 4104 छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं। प्रथम श्रेणी 5291, द्वितीय श्रेणी में 2289, तृतीय श्रेणी में 4, 951 को पूरक और 410 छात्र-छात्राएं अनुत्तीर्ण हुए हैं। कलेक्टर हर्षिका सिंह द्वारा हाईस्कूल एवं हायर सेकंडरी बोर्ड परीक्षा में उत्र्तीण हुए परीक्षार्थी एवं राज्य स्तरीय तथा जिला स्तरीय प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले समस्त विद्यार्थियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई। बोर्ड परीक्षाओं में अपेक्षित परिणाम प्राप्त नहीं करने वाले एवं अनुर्तीर्ण हुये विद्यार्थी निराश न हों रूक जाना नहीं योजना के तहत परीक्षा देने का अवसर फिर से मिलेगा।