script6 प्रदेश में, 8 विद्यार्थी जिले की प्रावीण्य सूची में | In the merit list of 8 student districts in 6 states | Patrika News

6 प्रदेश में, 8 विद्यार्थी जिले की प्रावीण्य सूची में

locationमंडलाPublished: Jul 06, 2020 10:19:51 am

Submitted by:

Mangal Singh Thakur

हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित, 51.66 फीसदी रहा परीणाम

6 प्रदेश में, 8 विद्यार्थी जिले की प्रावीण्य सूची में

6 प्रदेश में, 8 विद्यार्थी जिले की प्रावीण्य सूची में

मंडला. हाईस्कूल के परीक्षा परिणाम में दो निजी स्कूलों का प्रदेश से लेकर जिले की प्रवीण सूची में कब्जा रहा। वहीं सरकारी स्कूल के बच्चे प्रवीण सूची में दूर-दूर तक नजर नहीं आए। नैनपुर के सर्वोत्तम द्विवेदी ने 299 अंक अर्जित कर प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल 10वीं परीक्षा परिणाम शनिवार को घोषित किया। कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए 10वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी गई थीं और दो विषयों विशिष्ट भाषा और सामान्य भाषा के पेपर नहीं हो पाए थे, इन दोनों विषयों में सभी विद्यार्थियों को पास किया गया है। इस वर्ष कुल 15 हजार 455 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए। जिसमें से 51.66 प्रतिशत बच्चे पास हुए। सभी बच्चे प्रथम व द्वितीय श्रेणी में उत्तीण हुए हैं। वहीं 22 सो 55 पूरक व 52 सौ 14 अनुत्र्तीण हुए हैं। जिले में सरकारी स्कूल की अपेक्षा निजी स्कूल आगे रहे। यहां तक की ज्ञान ज्योति स्कूल नैनपुर व भारत ज्योति स्कूल लालीपुर के परीक्षार्थियों ने ही प्रदेश व जिले की प्रवीण सूची में स्थान बना पाया है। प्रदेश स्तरीय प्रावीण्य सूची में 6 मेधावी छात्रों ने विभिन्न क्रमों में स्थान प्राप्त किया। जिला स्तरीय प्रावीण्य सूची में 8 मेधावी छात्र रहे हैं। प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले समस्त मेधावी छात्र छात्राओं को हर्षिका सिंह कलेक्टर ने बधाई दी है।
दसवीं पास करने के बाद अब मेधावियों के सपनो के पंख लग गए हैं और अब लंबी उड़ान भरना चाह रहे हैं। जहां प्रदेश में नवमां स्थान पाने पर भारत ज्योति स्कूल के छात्र सक्षम पटेल पिता ब्रजेश पटेल डॉक्टर बनना चाहते हैं। वहीं प्रदेश में नवमां स्थान पाने वाली भारत ज्योति स्कूल की छात्रा पलक पिता देवेन्द्र कुमार सुखवानी भी डॉक्टर बनकर पीडि़तों की सेवा करना चाहती है। भारत ज्योति स्कूल की छात्रा लिपिका पिता राजेन्द्र सोनकेसरी इंजिनियरिंग की तैयारी करेगी।
ज्ञान ज्योति स्कूल नैनपुर के 6 छात्र प्रदेश व जिले की प्रवीण सूची में
नैनपुर. ज्ञान ज्योति इंग्लिश मीडियम हर सेकेंडरी स्कूल नैनपुर के 3 छात्र प्रदेश व 3 छात्र जिले की प्रवीण सूची में स्थान प्राप्त किया। जिन्हें विद्यालय परिवार द्वारा सम्मानित किया गया। जिसमें सर्वोत्तम द्विवेदी पिता सुरेंद्र द्विवेदी ने 99.66 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश सूची में तीसरा स्थान, प्रिंस बंदेवार पिता दिलीप बंदे वार ने 99.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पांचवा स्थान और यासीन खान पिता इकबाल खान ने 99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सातवां स्थान प्रदेश की सूची में प्राप्त किया है।
इसके साथ ही जिले की प्रवीण सूची में कुशल तिवारी पिता रामकुमार तिवारी ने 98.33 प्रतिशत अंक एवं प्रसून साहू पिता जगदीश साहू ने 98.33 प्रतिशत अंक लेकर जिले की प्रवीण सूची में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं छात्रा सादिया कुरेशी पिता अब्दुल वाहिद कुरेशी ने 97.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

जिस स्कूल में मां भृत्य उसी स्कूल से बेटे ने प्रदेश में पाया पांचवा स्थान
जिस बेटे के पिता नाई है मां स्कूल में भृत्य उसकी सफलता सुन कर हर किसी की आंखे खुशी से भर आई। नैनपुर के प्रिंस बंदेवार पिता दिलीप बंदेवार ने 298 अंको के साथ प्रदेश में पांचवा स्थान प्राप्त किया है। पिं्रस ज्ञान ज्योति उमावि नैनपुर का छात्र है। जिसने कड़ी मेहनत के बाद प्रदेश की प्रवीण सूची में स्थान बनाया है। मध्यम परिवार के प्रिंस का कहना है कि उसकी प्राथमिकता नीट करना है। जिसके लिए दो साल और कड़ी मेहनत करेगा। इसमें अगर सफलता नहीं मिलती है तो वह वॉयो लेकर पढ़ाई करेगा और न्यूरोलॉजिस बनेगा। पिं्रस के पिता नैनपुर में ही हेयर कंटिग करते हैं। जबकि माता कलावती बंदेवार ज्ञान ज्योति उमावि नैनपुर में भृत्य है। इसके अलावा परिवार का भरण पोषण के लिए मजदूरी भी करती हैं। प्रिंस ने अपनी सफलता का श्रेय परिवार के सदस्यों और शिक्षकों को दिया है।
हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा 2020 प्रदेश स्तरीय प्रावीण्य सूची
नाम प्राप्तांक विद्यालय का नाम प्रदेश में स्थान
सर्वोत्तम द्विवेदी 299 ज्ञानज्योति उमावि नैनपुर तीसरा
प्रिन्स बन्देवार 298 ज्ञानज्योति उमावि नैनपुर पांचवा
याशीन खान 297 ज्ञानज्योति उमावि नैनपुर सातवां
पलक सुखवानी 296 भारत ज्योति उमावि मंडला नवमां
सक्षम पटैल 296 भारत ज्योति उमावि मंडला नवमां
स्नेहा पटैल 394 भारत ज्योति उमावि मंडला दसवां

हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा 2020 जिला स्तरीय प्रावीण्य सूची
नाम प्राप्तांक विद्यालय का नाम जिला में स्थान
कुशल तिवारी 295 ज्ञानज्योति उमावि नैनपुर प्रथम
प्रशून साहू 295 ज्ञानज्योति उमावि नैनपुर प्रथम
लिपिका सोनकेशरी 293 भारत ज्योति उमावि मंडला द्वितीय
अरीन पटैल 293 भारत ज्योति उमावि मंडला द्वितीय
अनीशा कछवाहा 293 भारत ज्योति उमावि मंडला द्वितीय
भारती ठाकुर 293 ज्ञानदीप उमावि मंडला द्वितीय
सादिया कुरैशी 292 ज्ञानज्योति उमावि नैनपुर तृतीय
प्रभाकर पाण्डे 292 भारत ज्योति उमावि मंडला तृतीय
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो