मरीज हो रहे परेशान
मंडला
Published: May 04, 2022 11:56:09 am
मंडला. गर्मी के बढ़ते मौसमी बीमारियों के मरीजों से अस्पताल फुल हो गए हैं। इस समय अस्पतालों में घटना-दुर्घटनाओं में घायल मरीजों के अलावा उल्टी-दस्त, बुखार से पीडि़त मरीज भर्ती होकर अपना इलाज करा रहे हैं। चिकित्सकों ने बताया कि अचानक तेज गर्मी बढऩे से लू लगने की शिकायत लेकर कई मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं। चिकित्सकों का कहना है कि घर से बाहर निकले के पहले भरपूर पानी पियें, सिर को अच्छी तरह कपड़े से लपेट लें, दिन में 5 से 8 लीटर पानी पीएं, कसे हुए कपड़े पहनने से बचें, पूरी आस्तीन के कपड़े पहनें, रसदार फल जैसे कि तरबूज, खरबूज, अंगूर, संतरा, अनार खाएं, खाने में दाल, हरी तरकारी, चपाती, दही खाएं, जरूरी न हो तो दोपहर को घर से बाहर न निकलें। जिला अस्पताल में देखने को मिला कि यहां लगभग सभी वार्डों में बिस्तर मरीजों से फुल हैं, कुछ वार्डों में तो मरीजों को बिस्तर नहीं मिलने से उन्हें जमीन में गद्दा बिछाकर लिटाया गया है। कुछ वार्डों में मरीजों को गर्मी से निजात दिलाने के लिए सीलिंग फेन के अलावा कूलर लगाए गए हैं लेकिन बड़े वार्डो में एक मात्र कूलर सभी मरीजों को ठण्डाई का अहसास नहीं करा पा रहा है जिससे अपनी बीमारी के दर्द के साथ मरीजों को गर्मी का दर्द भी सहन करना पड़ रहा है। प्रसूती वार्ड में कई महिलाओं के बेड के पास निजी फेन चलते देखे गए। इन महिला मरीजों का कहना था कि अस्पताल प्रबंधन द्वारा गर्मी से निजात दिलाने के लिए जो पंखे लगाए गए हैं, वे पंखे गर्म हवा दे रहे हैं। जिससे उन्हें तो परेशानी होती ही है उनके साथ उनके नवजात शिशु को भी परेशानी होती है जिसके चलते उन्होंने घर से टेबिल फेन लाकर लगाया है।
ओआरएस की मांग
मेडिकल दुकानों में ओआरएस, एनर्जी बूस्टर और ग्लूकोस पाउडर की मांग अचानक बढ़ गई है। ग्लूकोज पाउडर में सबसे ज्यादा नींबू और संतरा फ्लेवर की मांग है। बच्चों का भी ये फ्लेवर पसंदीदा है।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
मल्टीमीडिया
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें