scriptजगह-जगह मनाई इंदिरा गांधी की 102 वीं जयंती | Indira Gandhi's 102nd birth anniversary celebrated everywhere | Patrika News

जगह-जगह मनाई इंदिरा गांधी की 102 वीं जयंती

locationमंडलाPublished: Nov 20, 2019 12:02:40 pm

Submitted by:

Mangal Singh Thakur

राष्ट्रीय अखंडता का लिया संकल्प

जगह-जगह मनाई इंदिरा गांधी की 102 वीं जयंती

जगह-जगह मनाई इंदिरा गांधी की 102 वीं जयंती

मंडला. देश की पूर्व प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गांधी की 102 जयंती के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी मंडला द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर देश की अखंडता को लेकर शपथ ली गई तो वहीं आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की गई। जिसमें बड़ी की संख्या में कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित हुए। सर्वप्रथम पूर्व प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गांधी के तैल्य चित्र पर माल्यापर्ण कर देश के लिए उनके द्वारा किए गए योगदानों पर विस्तार से वक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखे। जयंती कार्यक्रम के बाद जिला स्तरीय बैठक संपन्न की गई। जिसमें मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देशानुसार आगामी दिनों में कांग्रेस के होने वाले कार्यक्रमों की रूप रेखा बनाई गई है। जिसके संबंध में संजय सिंह परिहार ने प्रदेश से प्राप्त कार्यक्रमों को 24 नवम्बर तक पूरा करके 25 नवम्बर को जिला स्तरीय प्रदर्शन में शामिल होने का आव्हान किया। निवास विधायक डॉ अशोक मर्सकोले ने बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज आवश्यकता है सब साथ मिलकर कांग्रेस की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करें। वही भाजपा की केन्द्र सरकार की भेदभाव पूर्ण नीतियों का विरोध भी उन्होंने दर्शाया है। कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र राजपूत ने किया। जिसमें ब्लाक स्तर एवं जिला पदाधिकारियों को आगामी कार्यक्रमों का प्रभारी बनाया गया है। आगामी कार्यक्रमों के लिए मंडला जिले के सभी क्षेत्रों में प्रभारी नियुक्त किए गए हैं मोर्चा संगठन प्रभारी राजेन्द्र राजपूत, राजेश कछवाहा, प्रभारी मंडला से राजेश कछवाहा, राकेश तिवारी, बम्हनी ग्रामीण से राजेन्द्र राजपूत, धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, नैनपुर से किशोर कछवाहा, मुन्नु साहू, पठार ग्रामीण से समद मलिक, रंजीत उईके, अंजनिया से सरजू तिवारी, अदीब गौरी, बिछिया से चैनसिंह वरकड़े, अनूप बासल, घुटास से जोध सिंह ठाकुर, समीर राठौर, मवई से सुकीर्ति भूषण, रेवाराम साहू, घुघरी से चैनसिंह वरकड़े, मोहगांव से गुलाब उईके, हमराज अख्तर, देवसिंह वरकड़े, बकौरी से संतोष मिश्रा, शिवराज कछवाहा, निवास से गुलाब उईके, देवसिंह वरकड़े, बीजाडांडी से मांगन सोनी, चन्द्रशेखर तिवारी, नारायणगंज से चैन सिंह वरकड़े, अशोक बडग़ैया आदि को नियुक्त किया गया। उक्त कार्यक्रम एवं बैठक में जिला अध्यक्ष संजय सिंह परिहार, निवास विधायक डॉ अशोक मर्सकोले, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेन्द्र राजपूत, ब्लाक अध्यक्ष अमित शुक्ला, चैन सिंह वरकड़े, राजेश कछवाहा, राकेश तिवारी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष किशोर कछवाहा, प्रदीप खरबंदा, सरजू तिवारी अदीब गौरी, जगदीश कुर्राम, चैन सिंह वरकड़े, अनूप बासल, अदीब गोरी, सुकीर्ति भूषण, रेवाराम साहू, समीर राठौर, समद मलिक रंजीत उईके, मुन्नु साहु, गुलाब उईके, हेमराज अख्तर, देवसिंह वरकड़े, संतोष मिश्रा, देवसिंह वरकड़े, मांगन सोनी, चन्द्रेशखर तिवारी, अशोक बडग़ैया, पतिराम पन्द्रो, भगत सिंह मरावी, मिस्तर सिंह, कैलाश मरावी, अमित पाण्डे, संजय खरे, शंकर, विधान राय, ऋषि राय, बसोरी यादव, तारा परस्ते, अखिलेश ठाकुर, चन्द्रमोहन सराफ, सगौनी बाई, सुभाष नामदेव आदि उपिस्थत रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो