अनेक जिले से आए थे खिलाड़ी
मंडला
Published: May 04, 2022 11:57:42 am
मंडला. पुलिस लाइन खेल मैदान में जिला कबड्डी संघ व खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित चार दिवसीय 69 वीं मध्यप्रदेश राज्य सीनियर पुरुष कबड्डी चैम्पियनशिप का समापन हुआ। जिसमें इंदौर कॉर्पोरेशन ए ने खिताबी मुकाबले में यादगार जीत दर्ज कर चमचमाती ट्रॉफी पर कब्जा किया। इंदौर कॉर्पोरेशन ए ने फाइनल में इंदौर कॉर्पोरेशन बी को शिकस्त दी। फाइनल मैच के पूर्व जॉफ जबलपुर व इंदौर कॉर्पोरेशन बी और इंदौर कॉर्पोरेशन ए व हरदा जिला के बीच सेमी फाइनल खेला गया। सेमी फाइनल में अपनी विपक्षी टीमों को मात देकर इंदौर कॉर्पोरेशन की दोनों टीमों ने फाइनल में जगह बनाई। इंदौर कॉर्पोरेशन ए ने फाइनल में इंदौर कॉर्पोरेशन बी को 6 अंक से शिकस्त देकर खिताबी जीत हासिल की। तीसरे स्थान पर हरदा जिला रहा। प्रतियोगिता की सबसे अनुशासित टीम का पुरुस्कार देवास जिला को मिला। फाइनल मुकाबला देखने मंडला पहुंची इंटरनेशनल कबड्डी प्लेयर दरसना बागडे और पायल को मंच से स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
वरिष्ट खिलाडिय़ों का सम्मान
69 वीं मध्यप्रदेश राज्य (अंतरजिला) सीनियर पुरूष कबड्डी चैम्पियनशिप 2022 के दौरान जिले के विभिन्न खेलों के वरिष्ट खिलाडियों को खेल में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इस दौरान सचिव मप्र एमेच्योर फेडरेशन मोहन चौहान, चेयरमैन रेफरी बोर्ड मप्र एमेच्योर फेडरेशन जेपी शर्मा, उपाध्यक्ष मप्र एमेच्योर फेडरेशन शानू यादव व पतिराज सिंह और इंटरनेशनल एम्पायर अरुण राजपूत को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। समापन समारोह में फुटबॉल कोच विपत लाल यादव, फुटबॉल संघ के उपाध्यक्ष डॉ दिलीप शर्मा, वरिष्ट हॉकी व फुटबॉल खिलाड़ी सैयद कमर अली, वरिष्ट हॉकी खिलाडी विजेंद्र टहनगुरिया और अज्जू , वरिष्ट क्रिकेट खिलाड़ी अनिल सोनी को सम्मानित किया गया।
सचिव मप्र एमेच्योर फेडरेशन मोहन चौहान ने कहा कि मंडला आए खिलाडिय़ों और अधिकारीयों को बेहतरीन अतिथि सत्कार मिला। जिसके लिए उनकी पूरी टीम बधाई की पात्र है। चेयरमैन रेफरी बोर्ड मप्र एमेच्योर फेडरेशन जेपी शर्मा ने कहा कि मंडला आयोजित हुए स्टेट चैंपियनशिप में नेशनल चैंपियनशिप के मुकबले की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई। सामूहिक टीम वर्क ने इस आयोजन को सफलता के शिखर पर पहुंचाया है। इसके लिए मंडला की पूरी टीम बधाई की पात्र है। समापन समारोह के दौरान दूरदर्शन व आकाशवाणी के उद्घोषक विकास यादव का खास तौर से स्मृति चिन्ह और टूर्नामेंट की ओफिसिअल टी-शर्ट व कैप भेंट कर सम्मान किया गया। प्रतियोगिता के दौरान इनकी कमेंट्री खूब पसंद की गई। विकास यादव ने कहा कि वे हर दुसरे या तीसरे दिन किसी न किसी आयोजन में शामिल होने जाते है लेकिन मंडला जैसा माहौल कहीं देखने को नहीं मिला।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
मल्टीमीडिया
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें