scriptInformation about the legal awareness camp organized | विधिक जागरूकता शिविर आयोजित कर दी गई जानकारी | Patrika News

विधिक जागरूकता शिविर आयोजित कर दी गई जानकारी

locationमंडलाPublished: Nov 12, 2022 04:18:59 pm

Submitted by:

Mangal Singh Thakur

प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन शिविर आयोजित

विधिक जागरूकता शिविर आयोजित कर दी गई जानकारी
विधिक जागरूकता शिविर आयोजित कर दी गई जानकारी

मंडला. राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार आरएस शर्मा, प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में तथा सचिव डीआर कुमरे सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में 31 अक्टूबर से 13 नवम्बर तक चलाये जा रहे एंपावरमेंट ऑफ सिटीजन थ्रो लीगल अवेयरनेस एंड आउटरीच के अंतर्गत 10 नवम्बर को विधि विद्यार्थियों तथा पैरालीगल वालेंटियर्स के द्वारा ग्राम जारगी, कुर्सीपार, औरई, तलियाटोला, अमझर, कजरवाड़ा, लिमरूआ, पौंडी, कुर्सीपारटोला, में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित कर तथा डोर-डोर केंपियन कर नि:शुल्क विधिक सहायता एवं सलाह योजना की जानकारी दी। साथ ही मौलिक अधिकार, मौलिक कर्तव्य, घरेलू हिंसा के संबंध में भी जागरूक किया। इस अभियान में मोक्षिमा रघुवंशी, स्वाती विश्वकर्मा, कुमकुम तेकाम, धीरेन्द्र उपाध्याय, साक्षी दुबे, हरसला सिंधिया, सलील सिंह, करीना चौरसिया, मुस्कान सौदागर, शालिनी तिवारी, सेजल कछवाहा, कुमकुम कछवाहा तथा पीएलव्ही गणेश प्रसाद पटैल एवं चन्द्रलता कछवाहा ने भाग लिया। इसी प्रकार तहसील विधिक सेवा समिति निवास के द्वारा ग्राम पंचायत कुहका में तहसील निवास में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित कर जानकारी दी गई। जिला विधिक सहायता अधिकारी विजय खोब्रागड़े द्वारा जनपद पंचायत मंडला में नवनिर्वाचित सरपंचों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित होकर नि:शुल्क विधिक सहायता के संबंध में अवगत कराया।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.