मंडलाPublished: Nov 08, 2022 04:43:43 pm
Mangal Singh Thakur
यातायात थाने में बनेगा ट्रैफिक म्यूजियम
मंडला. रोड साइन, ट्रैफिक सिग्नल, रोड इंजीनियरिंग, हाईवे की सड़कों के डिजाइन और सड़क दुर्घटनाओं से बचाव यह सब जानकारी यातायात थाने के परिसर में एक ही स्थान पर मिल जाएगी। जल्द ही थाना परिसर में ट्रैफिक म्यूजियम बनाया जा रहा है, जिसमें आम जनता के साथ-साथ स्कूली बच्चे भी यातायात नियमों की बारीकी से जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।