scriptआवास योजना के तहत बनें मकानों का किया निरीक्षण | Inspection of houses made under housing scheme | Patrika News

आवास योजना के तहत बनें मकानों का किया निरीक्षण

locationमंडलाPublished: Oct 15, 2019 07:35:21 pm

Submitted by:

Sawan Singh Thakur

खुले मे शौच न करने व साफ -सफाई रखने की सीएमओं ने दी समझाईस

आवास योजना के तहत बनें मकानों का किया निरीक्षण

आवास योजना के तहत बनें मकानों का किया निरीक्षण

नैनपुर। मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले के द्वारा मंगलवार को वार्ड क्रमांक 7 एवं 8 मे बन रहे प्रधानमंत्री आवास का निरीक्षण किया और जिन आवास का कार्य पूर्ण हो चुका है जिसकी अंतिम राशि जल्द निकालने के लिए कर्मचारियों को निर्देश दिए। इसके साथ ही कहा कि जिन हितग्राही के खाते मे दो लाख की राशि दे चुके है उनहितग्राही को तीस हजार की राशि जल्द दें ताकि वह अपने घर की दीवाल की छपाई कर रंग रोगन कर सके। वार्डो मे बने हुए शौचालय के संबंध में सीएमओ द्वारा जानकारी ली गई तो वार्डवासियों ने बताया कि शौचालय बनाने वालों द्वारा घटिया निर्माण किया गया है जिसके चलते शौचालय उपयोग के लायक बचे ही नहीं है। ऐसी स्थिति में लोग आज भी शौंच के लिए बाहर ही जाते है। शहर सरकार आपके द्वार के अन्तर्गत नपा सीएमओ द्वारा अपनी नपा टीम के साथ प्रतिदिन हर वार्डो का निरीक्षण किया जा रहा है और लोगो की समस्या का निदान भी किया जा रहा है। लोगो को खुले मे शौच ना जाने व घरो के आसपास साफ -सफाई रखने की समझाईस दी जा रही है। इस दौरान नपा सीएमओ के साथ ही उपयंत्री रोजया डोंगरे, केके शर्मा, पार्षद रमजान खान, लक्ष्मी बाई उईके, कर्मचारी राजकुमार साहू, बाला भलावी उपस्थित रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो