मंडलाPublished: Jan 31, 2023 09:32:31 pm
Faiz Mubarak
- 5 लाख के गांजे के साथ अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार
- एक महिला समेत तीन आरोपी गिरफ्तार
- पुलिस ने दो वाहन भी किये जब्त
- फोन पर मिलती सप्लाई की लोकेशन
मध्य प्रदेश के मंडला जिले के अंतर्गत आने वाले मोहगांव में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 5 लाख के गांजा के साथ अंतर्राज्यीय नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्करी में प्रयोग की जा रही कार और वैन वाहन भी जब्त की गई है। तीन आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आए है, जिसमें से एक महिला आरोपी शामिल हैं। जानकारी के अनुसार, मोहगांव पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि, जिला डिंडौरी की ओर से 2 सफेद रंग की गाड़ी में कुछ संदिग्ध अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर आ रहे हैं। सूचना पर थाना प्रभारी मोहगांव निरीक्षक विजय सिंह ठाकुर गंभीरता से लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडला के मार्गदर्शन में पुलिस टीम गठित की। मंडला डिंडौरी मेन रोड खीसी तिराहा पहुंचकर रोड में स्टापर लगाकर पुलिस ने घेराबंदी कर सीजी पासिंग की सफेद रंग की दो गाड़ियों को रोककर जानकारी ली।