बाजार की डिमांड को ध्यान में रखकर किया जाए कोदो-कुटकी प्रोडक्ट का उत्पादन
मंडलाPublished: Jun 01, 2023 10:47:50 am
मवई पहुंचकर अधिकारियों ने वनाधिकार सर्वे के कार्यों का लिया जायजा, तेंदूपत्ता संग्रहण सहित अन्य कार्यों की प्रगति भी देखी


बाजार की डिमांड को ध्यान में रखकर किया जाए कोदो-कुटकी प्रोडक्ट का उत्पादन
मंडला. मवई तथा बिछिया विकासखंड के लोहटा, मोतीनाला, पनारीखेड़ा, नरहरगंज एवं खुदराही आदि ग्रामों का कलेक्टर सहित विभिन्न अधिकारियों ने भ्रमण किया। कलेक्टर डॉ सलोनी सिडाना ने वनधन विकास केन्द्र, वनभूमि में पट्टा वितरण के लिए किए जा रहे सर्वे प्रक्रिया, जल-जीवन मिशन के तहत किए जा रहे कार्य, लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत किए जा रहे डीबीटी लिंकेज, शाला भवनों के मरम्मत कार्य तथा तेंदूपत्ता संग्रहण आदि का निरीक्षण किया तथा ग्रामीणजनों से शासन की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में चर्चा की। भ्रमण के दौरान क्षेत्र के वन मंडलाधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।