कोविड 19 वैक्सीनेशन के लिए चला ड्राय रन
तीन संस्थाओं में 75 डमी कैंडिडेट पर चला रिहर्सल

मंडला. कोविड 19 के टीकाकरण के लिए आदिवासी बहुल्य जिले में ड्राय रन का आयोजन किया गया, जिसमें डमी कैंडिडेट पर टीकाकरण के लिए अभ्यास किया गया। यह ड्राय रन जिले के अधीनस्थ तीन स्वास्थ्य संस्थाओं में आयोजित किया गया। जिला चिकित्सालय के अंतर्गत जीएनएम ट्रेनिंग सेंटर, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंडला एवं सिविल अस्पताल नैनपुर में कोविड-19 टीकाकरण अभियान का ड्रॉय रन किया गया।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. वायके झारिया ने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण के ड्रॉय रन अंतर्गत 5 सदस्यों के दल का गठन किया गया, जिसमें 1 वेक्सीनेटर एवं 4 वैक्सीनेशन अधिकारी को जिम्मेदारी दी गई।
ड्राय रन के लिए तीन कमरे तैयार किए गए। जिसमें एक वेटिंग कक्ष, दूसरा टीकाकरण कक्ष एवं तीसरा ऑब्जरवेशन कक्ष बनाया गया। वेटिंग कक्ष में चयनित हितग्राही को बैठाए जाने के लिये, टीकाकरण कक्ष में टीकाकरण करने के लिये एवं ऑबजरवेशन कक्ष टीकाकरण बाद हितग्राही को 30 मिनिट तक निगरानी में रखे जाने की व्यवस्था की गई। बताया गया कि तीनों स्वास्थ्य संस्थाओं के अंतर्गत कुल 75 हितग्राही को टीकाकरण लगाने का ड्राय रन किया गया।
आरआई सेल ने की मॉनिटरिंग
जिला चिकित्सालय के अंतर्गत जीएनएम ट्रेनिंग सेंटर में एक हितग्राही एवं शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत दो हितग्राही को एईएफ.आई रिपोर्ट कर ड्रॉय रन करते हुए 108 को सुबह 11 बजे कॉल किया गया, 11.18 मिनिट में बम्हनी लोके शन एंबुलेंस वाहन क्रमांक 7117 से रिफर किया गया। ड्रॉय रन के दौरान आरआई सेल भोपाल से डॉ राम, एवं जबलपुर से निहार दिवान द्वारा मॉनीटरिंग की गई। ड्रॉय रन कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डीएचओ-1, डीएचओ-2, जिला टीकाकरण अधिकारी, मेडिकल ऑफिसर, डिप्टी मीडिया, सिस्टर ट्यूटर, व्हीसीसीएम, आरआरडीएम, शहरी स्वास्थ्य केंद्र के बीईई, सुपरवाइजर, एएनएम, आशा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
अब पाइए अपने शहर ( Mandla News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज