मंडला

मूर्तिकारों का उत्साहवर्धन करने पहुंचे कुलस्ते

मूर्तिकला को प्रोत्साहित करने सहायता का दिया आश्वासन

मंडलाOct 16, 2021 / 10:39 pm

Mangal Singh Thakur

Kulaste arrived to encourage the sculptors

मंडला. रजा फाउण्डेशन द्वारा जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के सहयोग से जिला मुख्यालय में मूर्तिकारों के रजा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। गुरुवार को केंद्रीय इस्पात व पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते शिविर में पहुंचे और कलाकारों से चर्चा कर उनके काम के बारे में जानकारी ली। शिल्पकारों से गढ़ा मंडला के गोंड राजाओं के शिल्प तैयार करने का आग्रह किया। मंत्री ने शिविर में तैयार शिल्पकृतियों को बेहतर स्थान पर स्थापित करवाने को लेकर चर्चा करने की बात कही। उन्होंने कहा कि जहां भी शिल्पकृतियों को स्थापित किया जाए वहां उसकी पूरी जानकारी भी डिस्प्ले की जाए ताकि देखने वाले को इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त हो सकें।
राज्य मंत्री कुलस्ते ने कहा कि फाउंडेशन का बहुत अच्छा प्रयास है। इसमें छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश से अच्छे कलाकार आए है । इनकी कला के क्षेत्र में अपनी रुचि के चलते इस क्षेत्र में आए। सभी कलाकार बेहतर शिल्पकृति तैयार कर रहे हैं। अलग.अलग विषयों को लेकर कलाकार काम कर रहे हैं। बस्तर से भी एक कलाकार इसमें शामिल है। शिविर में शामिल सभी बहुत अच्छे कलाकार हैं, इनकी मेहनत और परिश्रम का इनको सही प्रतिफलन मिलना चाहिए। मैं केंद्र सरकार से बात कर कोशिश करूंगा जो अच्छा हो सकता है वो करने का प्रयास करेंगे। सरकार से इनको जोड़कर इनकी कला का को प्रोत्साहित करेंगे। इस दौरान भाजपा नगर अध्यक्ष अनुराग चौरसिया और युवा नेता वेद प्रकाश उपस्थित थे।

Home / Mandla / मूर्तिकारों का उत्साहवर्धन करने पहुंचे कुलस्ते

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.