scriptLab technician kept his demand by protesting for one day | video story : एक दिवसीय धरना देकर लैब टेक्नीशियन रखी अपनी मांग | Patrika News

video story : एक दिवसीय धरना देकर लैब टेक्नीशियन रखी अपनी मांग

locationमंडलाPublished: Jan 10, 2023 05:39:20 pm

Submitted by:

Mangal Singh Thakur

13 से करेंगे करेंगे अनिश्चित कालीन हड़ताल

video story : एक दिवसीय धरना देकर लैब टेक्नीशियन रखी अपनी मांग
video story : एक दिवसीय धरना देकर लैब टेक्नीशियन रखी अपनी मांग

मंडला. लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन अपनी मांगों को शासन प्रशासन के समक्ष लगातार धरना आंदोलन के माध्यम से पहुंचा रहा है। लेकिन अब प्रशासन ने कोई सकारात्मक निर्णय कर्मचारी हित में नहीं लिया है। जिसके बाद लैब टेक्नीशियन संघ ने चरण बद्ध आंदोलन शुरू कर दिया है। सोमवार को जिला अस्पताल में एक दिवसीय सामूहिक अवकाश लेकर धरना प्रदर्शन किया गया। इस आंदोलन में प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग व चिकित्सा शिक्षा विभाग के समस्त नियमित, संविदा एवं अन्य राष्ट्रीय कार्यक्रमों में नियुक्त लैब टेक्नीशियन, लेब असिस्टेंट, लैब अटेंडेन्ट एवं ब्लड बैंक टेक्नीशियन शामिल रहे। गौरतलब है कि स्वास्थ्य विभाग जिला मंडला के लैब टेक्नीशियन अपनी 13 सूत्रीय मांगों को लेकर 5 जनवरी से चरणबद्ध आंदोलन शुरू कर दिए है। जिसमें समस्त लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन के देवानन्द सिंह, राजेश शिवरे, अनिल भोयर, कैलाश सोनी, सरिता तेकाम, रिऋि मरावी, इन्द्रकुमार झारिया, श्याम हरदहा, सुखसेन मरावी, गिरजाशंकर नागवंशी, निशा बरमैया, रणधीर नायक, नीलेश बडगैंया, निर्मला मार्को सहित अन्य कर्मचारी शामिल हैं। एक दिवसीय का सामूहिक अवकाश एवं मांगें पूरी नहीं होने पर 13 जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी है। हड़ताल की सूचना प्रदेश के सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन, स्वास्थ्य केन्द्रों, मिशन संचालक, लोक स्वास्थ्य आयुक्त, अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य मंत्री एवं मुख्यमंत्री को दे दी गई है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.