scriptराहत-2 के बचे अंतिम दो दिन | Last two days of Rahat-2 | Patrika News

राहत-2 के बचे अंतिम दो दिन

locationमंडलाPublished: Nov 12, 2019 07:03:49 pm

Submitted by:

Sawan Singh Thakur

शिविर के छठवे दिन हुए 9424 पंजीयन एवं 387 ऑपरेशन

राहत-2 के बचे अंतिम दो दिन

राहत-2 के बचे अंतिम दो दिन

मंडला। जिला मुख्यालय में आयोजित किए जा रहे निशुल्क स्वास्थ्य शिविर के आज सहित अंतिम दो दिन बाकी है। कैंप में जिले तथा आसपास के मरीज प्रतिदिन बड़ी संख्या में पहुंचकर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। अब तक कुल 44110 मरीजों का पंजीयन तथा 1586 ऑपरेशन हो चुके हैं। जिला चिकित्सालय में अब तक 1415 ऑपरेशन, कटरा अस्पताल में 100 तथा योगीराज अस्पताल में 71 ऑपरेशन किए जा चुके हैं। इसके अलावा जिले से बाहर जबलपुर, इंदौर तथा भोपाल भी इलाज के लिए मरीजों को भेजा जा रहा है। 12 नवम्बर को 8 विशेष बसों से लगभग 160 मरीजों को इंदौर, भोपाल तथा जबलपुर भेजा गया। 8 विशेष बसों में से 3 भोपाल, 3 जबलपुर तथा 2 इंदौर के लिए रवाना की गई। शिविर में ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह, सामाजिक न्याय मंत्री लखन घनघोरिया, राज्यसभा सांसद विवेककृष्ण तन्खा, विधायक निवास अशोक मर्सकोले, आयुक्त राजेश बहुगुणा, कलेक्टर डॉ जगदीश चंद्र जटिया, पुलिस अधीक्षक आरआरएस परिहार, जिला पंचायत सीईओ तन्वी हुड्डा, सीएमएचओ डॉ श्रीनाथ सिंह सहित वरिष्ठ चिकित्सक, अधिकारी तथा संबंधित उपस्थित रहे।

छठवे दिन 9424 पंजीयन, 387 ऑपरेशन
जानकारी के अनुसार 7 नवम्बर से शुरू राहत कैंप के पहले दिन 5243 मरीजों का पंजीयन तथा 158 ऑपरेशन हुए, जिसमें जिला चिकित्सालय में 23 सामान्य, 56 दंत, 53 नेत्र रोग सहित कुल 132, कटरा में 14 तथा योगीराज अस्पताल में 9 अस्थि तथा 3 प्लास्टिक सर्जरी सहित कुल 12 ऑपरेशन किए गए। 8 नवम्बर को कुल 5452 पंजीयन तथा 145 ऑपरेशन किए गए, जिसमें जिला चिकित्सालय में 14 सामान्य, 73 दंत, 29 नेत्र रोग सहित कुल 116, कटरा में 17 तथा योगीराज अस्पताल में 7 अस्थि, 5 प्लास्टिक सर्जरी सहित कुल 12 ऑपरेशन किए गए। 9 नवम्बर को 6771 पंजीयन तथा 245 ऑपरेशन किए गए जिसमें जिला चिकित्सालय में 30 सामान्य, 83 दंत, 102 नेत्र रोग सहित कुल 215, कटरा में 18 तथा योगीराज अस्पताल में 5 अस्थि, 7 प्लास्टिक सर्जरी सहित कुल 12 ऑपरेशन किए गए। 10 नवम्बर को 8607 पंजीयन तथा 233 ऑपरेशन किए गए जिसमें जिला चिकित्सालय में 40 सामान्य, 101 दंत, 63 नेत्र रोग सहित कुल 204, कटरा में 17 तथा योगीराज अस्पताल में 8 अस्थि, 4 प्लास्टिक सर्जरी सहित कुल 12 ऑपरेशन किए गए। 11 नवम्बर को 8613 पंजीयन तथा 418 ऑपरेशन किए गए जिसमें जिला चिकित्सालय में 50 सामान्य, 201 दंत, 135 नेत्र रोग सहित कुल 385, कटरा में 20 तथा योगीराज अस्पताल में 7 अस्थि, 6 प्लास्टिक सर्जरी सहित कुल 13 ऑपरेशन किए गए। 12 नवम्बर की अनन्तिम स्थिति में 9424 पंजीयन तथा 387 ऑपरेशन किए गए जिसमें जिला चिकित्सालय में 31 सामान्य, 232 दंत, 100 नेत्र रोग सहित कुल 363, कटरा में 14 तथा योगीराज अस्पताल में 6 अस्थि, 4 प्लास्टिक सर्जरी सहित कुल 10 ऑपरेशन किए गए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो