scriptअध्यापकों को जारी हों नियुक्ति पत्र | Let the teachers continue the appointment letter | Patrika News

अध्यापकों को जारी हों नियुक्ति पत्र

locationमंडलाPublished: Feb 18, 2019 12:07:38 pm

Submitted by:

shivmangal singh

समस्याओं के निराकरण के लिए जुटे बीआरसी भवन में

Let the teachers continue the appointment letter

अध्यापकों को जारी हों नियुक्ति पत्र

मंडला। आजाद अध्यापक संघ के प्रांतीय आह्वान पर अध्यापक संवर्ग की विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए बीआरसी भवन मंडला में अध्यापक संवर्ग की बैठक आयोजित की गई। बैठक में अध्यापक संवर्ग ने सबसे पहले पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की एवं सोमवार को आतंकवाद के खिलाफ प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने का प्रस्ताव पारित किया गया। जिलाध्यक्ष संतोष सोनी ने बताया कि सभी अध्यापक ज्ञापन सौंपने के लिए सोमवार की शाम को 4 बजे बंजर चौराहा में एकत्रित होंगे। इसके अलावा बैठक में अध्यापक संवर्ग की जिन मुद्दों पर चर्चा हुई, उनमें प्रमुख हैं- जनजाति कार्य विभाग के अध्यापक जो कि अन्य विभागों में प्रतिनियुक्ति पर कार्य कर रहे हैं उनके नवीन शैक्षणिक संवर्ग में नियुक्ति के आदेश शीघ्र जारी करवाने की बात कही। नवीन भर्ती नियम मध्य प्रदेश जनजाति एवं अनुसूचित जाति शिक्षण संवर्ग नियम 2018 के प्रावधानों के अनुसार अध्यापक की नियुक्ति माध्यमिक शिक्षक के पद पर संभागीय उपायुक्त जनजाति कार्य विभाग जबलपुर को एवं वरिष्ठ अध्यापक की नियुक्ति उच्च माध्यमिक शिक्षक के पदों में आयुक्त जनजाति कार्य विभाग भोपाल द्वारा की जानी है इनके आदेश जारी करवाएं जाएं।
पुरानी पेंशन करें बहाल
अध्यापक संघ के जिलाध्यक्ष संतोष सोनी ने बताया कि बैठक में शिक्षा विभाग में सम्मिलित हुए अध्यापक संवर्ग की आईएफएमएस फीडिंग करवाने, अध्यापक संवर्ग की अनुकंपा नियुक्ति के नियमों को शिथिल करवाने, 12 वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके अध्यापक संवर्ग को क्रमोन्नति एवं पदोन्नति का लाभ दिलवाने, पुरानी पेंशन पुन: बहाल करने, जिले में कार्यरत अध्यापक संवर्ग की 2018 की स्थिति में वरिष्ठता सूची जारी करवाने, गुरुजी संवर्ग को प्रथम नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता का लाभ दिलाने, जनजाति कार्य विभाग में कार्यरत अध्यापक संवर्ग को सातवें वेतनमान का आदेश शीघ्र करवाने के लिए चर्चा की। प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला में पदस्थ सहायक अध्यापक एवं अध्यापकों के भी अन्तर्निकाय संविलियन के आदेश जारी करवाने आदि विभिन्न मुद्दों को लेकर बैठक संपन्न हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि यदि 23 फरवरी तक उक्त समस्याओं का निराकरण नहीं किया जाता है तो प्रदेश के सभी अध्यापक 24 फरवरी को भोपाल में रैली एवं धरना प्रदर्शन करेंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो