सभी पहलुओं पर जांच कर रही है पुलिस
मंडला
Published: March 21, 2022 12:11:33 pm
मण्डला/भुआ बिछिया. बिछिया थाना के अंतर्गत कुंआ में पति पत्नी का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंचे और मामले की विवेचना में जुट गई। जानकारी के अनुसार रविवार को नगर के वार्ड नंबर 2 में खेत के बीचों बीच बने कुएं में राजेश धुर्वे पिता गब्बर धुर्वे उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम चर्राटोला एवं समली बाई पति राजेश धुर्वे उम्र 31 वर्ष निवासी चर्राटोला जो पति पत्नी है का शव देखा गया। एसडीओपी, नगर निरीक्षक सहित पुलिस विभाग का अमला लगभग सुबह 10 घटना स्थल पर पहुंचा और सभी पहलुओं की मौके पर जांच कर शव को कुआं से निकाल कर पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने दोनो का अंतिम संस्कार चर्राटोला में किया। घटना के संबंध में बताया गया है कि मृतक पति पत्नी घर से 18 मार्च को दोपहर 3 बजे साथ में ससुराल जाने कहकर घर से निकले थे। बिछिया पुलिस का कहना है मृत्यु का कारण अज्ञात है। मृतक को शराब पीने की आदत थी। परिजनों ने किसी भी प्रकार का शक किसी भी व्यक्ति पर जाहिर नहीं किया जांच जारी है। थाना प्रभारी ने बताया कि राजेश और समली बाई की एक 16 वर्षीय पुत्री है। बताया यह भी जा रहा है कि महिला शराब की आदि थी। हालांकि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच में जुट गई है।
इनका का कहना है।
चर्राटोला में कुंआ से दो शव को निकालकर पंचनामा उपरांत शव परीक्षण कराया गया है। परिजनों की रिपोर्ट पर मर्ग कायम किया गया है। जांच जारी है।
केएस ध्रुव, एसडीओपी बिछिया
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
मल्टीमीडिया
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें