scriptदिसंबर में होगा लोधी युवक-युवती परिचय सम्मेलन | Lodhi Youth-Youth Introduction Conference will be held in December | Patrika News

दिसंबर में होगा लोधी युवक-युवती परिचय सम्मेलन

locationमंडलाPublished: Oct 14, 2019 08:01:46 pm

Submitted by:

Sawan Singh Thakur

जिला लोधी क्षत्रिय समाज की बैठक सम्पन्न

दिसंबर में होगा लोधी युवक-युवती परिचय सम्मेलन

दिसंबर में होगा लोधी युवक-युवती परिचय सम्मेलन

मधुपरी। लोधी क्षत्रिय समाज मंडला एवं अखिल भारतीय लोधी अधिकारी कर्मचारी संघ जिला इकाई मंडला की एक संयुक्त बैठक लोधी समाज की धर्मशाला मधुपुरी में संपन्न हुई। बैठक का मां नर्मदा के पूजन अर्चन के बाद प्रारंभ किया किया गया। बैठक की अध्यक्ष नरसिंह सिंगरौरे सेवानिवृत्त पटवारी द्वारा किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से क्षेत्रीय इकाई मधुपुरी के गठन का निर्णय लिया गया। जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष नरसिंह सिंगरौरे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोविंद ठाकुर घुघरा, उपाध्यक्ष दीनदयाल जंघेला कोसमघाट, शम्भूप्रसाद सिंगरौरे खगुआ, सचिव कुंजन जंघेला कन्हारी, सहसचिव कन्हैया सिंगरौरे अमगंवा, कोषाध्यक्ष चोखेलाल जंघेला सूरजपुरा, कार्यकारणी सदस्य रामकुमार जंघेला कोसमघट, जीवेंद्र ठाकुर मधुपुरी एवं जमुना प्रसाद सिंगरौरे अमगंवा को निर्विरोध निर्वाचित किया गया। दिसंबर माह की एक तारीख को राम विवाह उत्सव के दिन लोधी युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन मातृ छाया सिद्ध वनाश्रम बरगवां, विकासखंड मंडला में आयोजित करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। जिसमें लोधी समाज बाहुल्य प्रत्येक ग्राम संगठन से सहयोग करने का निर्णय भी लिया गया। सफल आयोजन के लिए 25 सदस्यी आयोजन समिति का गठन भी सर्वसम्मति से किया गया। साथ ही अखिल भारतीय लोधी अधिकारी कर्मचारी संघ मंडला के ब्लॉक कार्यकारणी के निर्वाचन के लिए बिछिया ब्लॉक के लिए प्रभारी टीकाराम जंघेला एवं सहप्रभारी शंकर जंघेला, नैनपुर ब्लॉक के लिए प्रभारी हुलकर बंदु ठाकुर एवं मंडला ब्लॉक के लिए प्रभारी चंद्रिका सिंगरौरे एवं सहप्रभारी बाल सिंह ठाकुर को नियुक्त किया गया। उपरोक्त प्रभारियों के मार्गदर्शन में शीघ्र ही तीनो ब्लॉक में कार्यकारणी का गठन का निर्णय भी सर्वसम्मति से लिया गया। बैठक में जिलाध्यक्ष अरविंद बंटी ठाकुर, सुरेंद्र सिंह ठाकुर संरक्षक, प्रह्लाद सिंह ठाकुर, सचिव केके ठाकुर, मधुपूरी अध्यक्ष नरसिंह सिंगरौरे, राजेश लोधी वरिष्ठ उपाध्यक्ष, हुलकर बन्दू ठाकुर वरिष्ठ उपाध्यक्ष, टीकाराम जंघेला, गोविंद ठाकुर उपाध्यक्ष, बाल सिंह ठाकुर, राजेन्द्र ठाकुर सहसचिव, हेमंत ठाकुर सहमीडिया प्रभारी, चंद्रिका सिंगरौरे, शिवेश ठाकुर जनपद सदस्य पदमी, प्रदीप जंघेला, विजय जंघेला, बेनीराम ठाकुर, कन्हैया सिंगरौरे, जमुना सिंगरौरे, खुमान ठाकुर अध्यक्ष जल उपभोक्ता संथा भपसा, दानेंद्र ठाकुर, लखन ठाकुर, प्रेमलाल सिंगरौरे, भगवान दास ठाकुर पूर्व तहसीलदार, मोहन ठाकुर, हजारी लाल जंघेला, जीवेंद्र ठाकुर, कुंजन जंघेला, हेमराज ठाकुर, चोखेलाल जंघेला, रविठाकुर, शंकर जंघेला आदि स्वजतियों की उपस्थिति रही।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो