scriptसहायक आयुक्त के ठिकानों पर लोकायुक्त का छापा | Lokayukta's raid on the premises of Assistant Commissioner | Patrika News

सहायक आयुक्त के ठिकानों पर लोकायुक्त का छापा

locationमंडलाPublished: Jul 28, 2018 07:20:39 pm

Submitted by:

shivmangal singh

आय से अधिक सम्पति अर्जित करने की शिकायत पर हुई कार्रवाई

Lokayukta's raid on the premises of Assistant Commissioner

सहायक आयुक्त के ठिकानों पर लोकायुक्त का छापा

मंडला. आदिम जाति कल्याण विभाग सहायक आयुक्त डॉ संतोष शुक्ला के यहां लोकायुक्त जबलपुर ने छापे की कार्रवाई की है। शुक्ला के खिलाफ आय से अधिक सम्पत्ति की शिकायत पर ये कार्रवाई की गई है। लोकायुक्त की टीम ने रीवा व भोपाल में शुक्ला के ठिकानों पर छापा मारा। आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में तस्दीक के बाद लोकायुक्त टीम ने शनिवार की सुबह ५.३० बजे बिंझिंया तिराहा के पास स्थिति सहायक आयुक्त के बंगले में कार्रवाई की। इस दौरान सहायक आयुक्त मौके पर नहीं मिले। बताया गया कि सहायक आयुक्त उपचार कराने नागपुर गए हुए हैं। बंगले में कार्रवाई के साथ ही आदिम जाति कल्याण विभाग कार्यालय में भी एक टीम पहुंच गई और वहां दस्तावेजों की जांच की। लोकायुक्त अधिकारियों ने सम्पत्ति से जुड़े सारे दस्तावेज अपने कब्जे में ले लिए हैं और इनकी जांच शाम तक करते रहे। इसके साथ ही संतोष शुक्ला के रीवा के शांति विहार कॉलोनी पडरा स्थित संतोष शुक्ला के आवास एवं पुस्तैनी गांव पुरवा में भी कार्यवाही की गई है। इसके अलावा भोपाल व मंडला में भी जबलपुर लोकायुक्त पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई है। मंडला स्थित शासकीय बंगले को आगामी कार्रवाई के लिए लोकायुक्त की टीम द्वारा सील कर दिया गया है।
गौरतलब है कि सहायक आयुक्त लंबे समय से जिले में पदस्थ हैं। जिनके स्थातंरण को लेकर आदिवासी महापंचायत व कांग्रेस ने कई बार प्रदर्शन भी किया। कुछ समय पूर्व शासन द्वारा शुक्ला का अन्यत्र स्थांतरण कर दिया गया था लेकिप कुछ समय में वापस मंडला में पदस्थ हो गए। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शिकायत कर्ता ने लोकायुक्त पुलिस को शिकायत कर लगभग 200 करोड़ रुपए से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मय सबूत के शिकायत दर्ज कराई है। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है। उक्त कार्रवाई डीएसपी हितेन्द्र नाथ शर्मा के नेतृत्व में की गई। जिसमें लोकायुक्त टीम से लगभग 4 दर्जन कर्मचारियों का सहयोग रहा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो